Vastu Tips, Goddess Annapurna Photo in Kitchen: वास्तु शास्त्र में रसोई को महत्वपूर्ण स्थान माना गया है. इसे घर का सबसे मुख्य स्थान इसलिए भी माना जाता है, क्योंकि यहां पूरे परिवार के लिए भोजन तैयार होता है. इसलिए वास्तु शास्त्र में रसोई घर के लिए कई नियम बताए गए हैं, जिससे कि सकारात्मकता बनी रही. मान्यता है कि रसोई में मां अन्नापूर्णा की तस्वीर रखने से कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है.
शास्त्रों में मां अन्नपूर्णा को अन्न भंडार की देवी कहा गया है, जिनकी कृपा से ही संसार में हर प्राणी को भोजन प्राप्त होता है. ज्योतिष में भी मां अन्नपूर्णा की फोटो रसोई में लगाना बहुत शुभ माना गया है. इससे घर के लोग स्वस्थ रहते हैं और अन्न भंडार कभी खाली नहीं रहता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर रसोई घर में मां अन्नपूर्णा की कैसी फोटो लगानी चाहिए और क्या है तस्वीर रखने के नियम. वास्तु शास्त्र में इसके बारे में बताया गया है, आइये जानते हैं.
रसोई में मां अन्नपूर्णा की फोटो लगाने के नियम
- किचन या रसोई में मां अन्नपूर्णा की फोटो सप्ताह के बृहस्पतिवार या शुक्रवार के दिन लगाना शुभ माना गया है. सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करें. इसके बाद रसोईघर की साफ-सफाई करें. फोटो को किचन के आग्नेय कोण में लगाएं और विधिपूर्वक पूजा करें. इससे घर पर सौभाग्य का आगमन होता है.
- रसोई में मां अन्नपूर्णा की ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमें वह भगवान शिव को दान करती हुईं नजर आती हों. इससे आपकी रसोई का अन्न भंडार सदैव भरा रहेगा.
- यदि आपकी रसोई में पहले ही अन्नपूर्णा की फोटो लगी है तो सुबह-शाम धूप-दीप जरूर करें. ऐसा न करने पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है.
मां अन्नपूर्णा के उपाय
- मां अन्नपूर्णा को सूखा धनिया अर्पित करें और इसके बाद धनिया को रसोई में कहीं छिपाकर रख दें. ऐसा करने से घर पर अन्न-धन का प्रवाह हमेशा बना रहता है.
- मां अन्नपूर्णा को हरे मूंग की दाल चढ़ाएं और इसके बाद इस दाल को किसी गाय को खिला दें. इससे यश और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.
- रसोई घर पर बनने वाले सात्विक भोजन को सबसे पहले मां अन्नपूर्णा को भोग लगाएं. इसके बाद ही परिवार के लोगों को खाना चाहिए. ऐसा भोजन करने से परिवार के सदस्य स्वस्थ रहते हैं.
रसोई में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर लगाने के लाभ
- वास्तु शास्त्र के अनुसार रसोई में मां अन्नपूर्णा की तस्वीर लगाने से सकारात्मका आती है.
- दान देती हुई मां अन्नपूर्णा की तस्वीर रसोई में होने से अन्न भंडार भरा रहता है और धन की कमी नहीं होती,
- मान्यता है कि, जिस घर की रसोई में मां अन्नापूर्णा की तस्वीर लगी होती है, वहां बनने वाले भोजन में सात्विकता और पवित्रता बनी रहती है.
- मां अन्नपूर्णा की तस्वीर रसोई में होने से घर पर खुशहाली आती है और घर के लोग क्रोध भावना से दूर रहते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.