वास्तु टिप्स: रसोई में इस चीज को रखने से भोजन पर पड़ता है नकारात्मक प्रभाव
वास्तु शास्त्र में आज हम चर्चा करेंगे रसोई में किस चीज के रखने से इसका गलत प्रभाव पड़ता है. इस बारे में पूरी खबर यहां पढ़ें.
नई दिल्ली: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में आर्थिक समृद्धि और सुख शांति हमेशा बनी रहे. इसके लिए हर इंसान अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं. लेकिन कुछ वास्तु टिप्स भी हैं जो आपके घर में आर्थिक समृद्धि और सुख शांति लाने में मदद कर सकती हैं. आज हम रसोई में दवाइयां रखने के बारे में बात करेंगे. वास्तु शास्त्र (vastu shastra) के अनुसार, रसोई में प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स (First Aid Box) रखना उचित नहीं है.
बता दें कि फर्स्ट एड बॉक्स का उपयोग किसी आपातकालीन स्थिति (Emergency Situation) में या किसी को चोट लगने पर किया जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक फर्स्ट एड बॉक्स को रसोई में रखने से यह नकारात्मक प्रभाव डालती है. रसोई में खाना बनाते समय गैस का इस्तेमाल किया जाता है, जिस वजह से लोग कई बार रसोई में प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स रखते हैं ताकि इसे किसी भी खतरे के समय इसका तुरंत इस्तेमाल किया जा सके.
हालांकि, वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में दवाइयों का डिब्बा रखना उचित नहीं है. यह रसोई में पकाए जा रहा भोजन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है. साथ ही यह परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए, आपको रसोई में एक प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स, यानी दवाओं का एक बॉक्स रखने से बचना चाहिए. रसोई में अग्नि देव का वास होता है इसलिए उस स्थान को हमेशा शुद्द व दोष रहित रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
वास्तु टिप्स: आप इन तरीकों से अपने घर में बढ़ा सकते हैं सकारात्मक ऊर्जा
आज का राशिफल: कर्क राशि वालों को हो सकता है धन लाभ, जानें- अन्य राशि के लोग अपना भाग्य