Vastu Tips: घर की तिजोरी में रखेंगे पलाश के फूल तो होगे अद्भुत फायदे
Palash Flower For Money: वास्तु शास्त्र में कुछ विशेष पौधे हैं जिनमें से पलाश के फूल का अधिक महत्व है. यह फूल आपकी किस्मत चमका सकता है.
Palash Ke Phool Ke Upay: शास्त्रों के अनुसार कुछ पौधे दैवीय शक्ति से भरपूर होते हैं.हिंदू धर्म में कई पेड़ों और पौधों की पूजा की जाती है क्योंकि उन्हें देवी-देवताओं का निवास माना जाता है. इन वृक्षों में पलाश को एक महत्वपूर्ण वृक्ष भी माना जाता है.वास्तु के अनुसार पलाश वृक्ष में त्रिदेव (ब्रह्मा, विष्णु और महेश) का वास होता है. पलाश के फूल (Palash Flower) मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय होते हैं. पलाश के फूलों को टेसू फूल के नाम से भी जाना जाता है. यह फूल देखने में जितना खूबसूरत है, इसके चमत्कारी उपाय भी हैं.आइए जानते हैं पलाश के पेड़ के उपाय और फायदे.
पलाश के फूल के उपाय
- पलाश के फूल और एक नारियल को सफेद कपड़े में रखकर घर में धन के स्थान पर रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और कभी भी धन के मोह में नहीं पड़ना चाहिए. घर में पैसों का भंडार भर जाता है. अगर पलाश के ताजे फूल उपलब्ध नहीं हैं तो आप सूखे फूलों से भी इस उपाय को कर सकते हैं.
- शुक्रवार के दिन पलाश के पेड़ की पूजा करनी चाहिए, इससे मां लक्ष्मी के साथ-साथ ब्रह्मा, विष्णु और महेश की भी कृपा होती है और भौतिक सुखों में वृद्धि होती है. विशेष रूप से पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में जन्में
- लोगों को इस दिन पलाश के पेड़ की पूजा अवश्य करनी चाहिए, इससे उन्हें दोहरा फल मिलेगा.
- स्वास्थ्य लाभ के लिए रविवार के दिन पलाश के पेड़ की जड़ को शुभ मुहूर्त में लाएं। इसमें एक सूती धागा लपेटकर दाहिने हाथ पर बांध दें.मान्यता है कि ऐसा करने से रोगी जल्द ही स्वस्थ हो जाता है.
- पलाश का पेड़ ग्रह शांति में भी बहुत फायदेमंद होता है. पलाश की लकड़ी से हवन करने से सभी कार्य सिद्ध होते हैं.
ये भी पढ़ें :- Jyotish Shastra: आखिर क्यों बड़े-बुजुर्ग रात के समय बाल काटने के लिए करते हैं मना, जानिए इसके पीछे का वैज्ञानिक व धार्मिक कारण
Lal kitab Ke Totke: किस्मत को बदलना चाहते हैं, तो आजमाएं लाल किताब के ये रामबाण टोटके
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.