Kitchen Vastu dosh: वास्तु शास्त्र के मुताबिक पूजा घर के बाद किचन हमारे घर का सबसे पवित्र हिस्सा होता है. रसोईघर में अगर वास्तु के नियमों का पालन किया जाए तो धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी. किचन में साफ सफाई से मां अन्नपूर्णा भक्तों की झोली भरती हैं इनके आर्शीवार से अन्न के भंडार भरे रहते हैं. आइए जानते हैं रसोई घर में क्या चीजें रखने से सुख-समृद्धि बनी रहती है.
किचन के वास्तुदोष दूर करने के उपाय
मां अन्नपूर्णा की तस्वीर
रसोई घर की दिशा आग्नेय कोण में हो तो बेहद फलदायी होता है लेकिन अगर आपका रसोई घर वास्तु अनुसार दिशा में नहीं बना है तो इसमें मां अन्नपूर्णा की भगवान शिव को दान करते हुए एक तस्वीर लगा लें. मान्यता है कि इससे किचन के वास्तु दोष का प्रभाव कम हो जाता है. सौभाग्य में कमी नहीं आती.
फल-सब्जियों की फोटो
रसोई घर में फल-सब्जियों से भरी एक फोटो या टाइल्स भी लगाना शुभ माना जाता है. कहते हैं इससे घर में बरकत बनी रहती है.
रसोई में बर्तन
रसोई घर में स्टील के बर्तन के अलावा पीतल और तांबे के बर्तन जरूर रखना चाहिए, हालांकि बदलते दौर के साथ ये बर्तन लुप्त होते जा रहे हैं. माना जाता है कि पीतल और तांबे बर्तन किचन में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है. वास्तु के अनुसार पीतल के बर्तन में भोजन करना चाहिए और तांबे के बर्तन में पानी पीना चाहिए. ऐसा करने से धार्मिक और स्वास्थ्य दोनों के लिए लाभकारी है.
गणेश जी की फोटो
किचन में वास्तु से जुड़ी परेशानी को दूर करने के लिए रसोई के उत्तर-पूर्व, यानी ईशान कोण में सिंदूरी रंग के गणेश जी की तस्वीर लगाने की सलाह दी जाती है. साथ ही रसोईघर से नकारात्मकता दूर करने के लिए सप्ताह में एक बार समुद्री नमक का पौंछा जरूर लगाना चाहिए.
Vastu tips for Food: खाने के बाद थाली में न धोएं हाथ, वरना भगुतना पड़ेगा ये परिणाम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.