Kitchen Vastu dosh: रसोई, घर का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. वास्तु के अनुसार रसोईघर अगर दोष युक्त हो तो घर में कभी शांति नहीं रहती, रसोई में वास्तु दोष हो तो इससे घर-परिवार में खराब रिश्तों का सामना करना पड़ सकता है, यहां तक कि बच्चों के विवाह में भी बाधा आ सकती है. शास्त्रों के अनुसार रसोईघर गलत दिशा में बना हो तो इसका नकारात्मक असर सबसे पहले घर की महिलाओं पर होता है. आजकल जगह के अभाव में और सुविधानुसार लोग किचन का निर्माण कराते हैं. जो कई बार वास्तु दोष का कारण बनता है. अगर किचन गलत जगह में बन गया है तो बिना तोड़-फोड़ के रसोई की आंतरिक व्यवस्था में बदलाव कर यहां के वास्तुदोष दूर कर सकते हैं  जानते हैं वास्तु के अनुरूप घर में रसोईघर कहां रहना चाहिए और बिना नुकसान किए किन वास्तु टिप्स से इसके दोष दूर करें.


कैसा होना चाहिए घर का किचन:



  • घर में किचन की सही दिशा दक्षिण-पूर्व (आग्नेय-कोण) को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. शास्त्रों के अनुसार किचन अगर दक्षिण-पश्चिम दिशा में बना हो तो ये सबसे बड़ा वास्तु दोष होता है. इससे घर के लोगों को रोग, क्लेश होना तय है.

  • रसोई घर में चूल्हा आग्नेय कोण में रखें. साथ ही भोजन बनाते वक्त मुख पूर्व दिशा में हो तो उत्तम रहेगा. इससे सेहत अच्छी रहती है और धन में बढ़ोत्तरी होती है.

  • अगर फ्रिज रसोई में रखते हैं तो इसे दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर रखें. ईशान या नैऋत्य कोण में रेफरिजिरेटर का स्थान कभी नहीं होना चाहिए. ये वास्तु के अनुसार उचित नहीं माना जाता.


रसोईघर के वास्तु दोष दूर करने के उपाय:



  • अगर आपका किचन वास्तु के अनुसार सही दिशा में नहीं है तो ऐसे में किचन की दक्षिण-पूर्व दिशा में एक लाल बल्ब लगा दें और इसको हमेशा जलने दें. मान्यता है इससे वास्तु दोष का प्रभाव कम होगा.

  • रसोई के वास्तु दोष दूर करने के लिए किचन की दीवारों पर हल्के नारंगी रंग का पेंट कर दें. ये शुभता में वृद्धि करेगा. साथ ही इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.

  • कई लोग सजावट के लिए किचन में काले रंग का पत्थर लगवा लेते हैं जो वास्तु के हिसाब से अशुभ माना जाता है. काला रंग रसोईघर में नकारात्मकता लाता है. ऐसे में बिना पत्थर को तोड़े आप यहां स्वास्तिक बना दें इससे दुष्प्रभाव कम हो जाएंगे.


Bhimashankar Jyotirlinga: भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग में महादेव ने दिलाई थी देवताओं को इस राक्षस से मुक्ति, रोचक है मंदिर का ये रहस्य


Chanakya Niti: ये एक चीज दूसरों से सीखने में कभी शर्म न करें, सफलता के लिए नहीं करना पड़ेगा संघर्ष


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.