Vastu Tips Kitchen: ज्योतिष शास्त्र में राहु-केतु को पाप ग्रह माना गया है. ये शुभ और अशुभ दोनों तरह के फल प्रदान करते हैं. कलियुग में इन दो ग्रहों के बारे में कहा जाता है इनके फलों को समझ पाना असंभव है. ये जीवन में अचानक होने वाली घटनाओं के कारक हैं. इन दोनों ग्रहों को मायावी ग्रह भी कहा गया है. ये छाया ग्रह बताए गए हैं. ये जिस ग्रह के साथ शुभ-अशुभ स्थिति में होते हैं ये उसी प्रकार से जीवन में परिणाम प्रदान करने लगते हैं. 


वास्तु शास्त्र की जब बात आती है तो भी इन दोनों ग्रहों का विचार किया जाता है. घर की सकारात्मक ऊर्जा को नकारात्मक ऊर्जा में बदलने में इन दोनों ग्रहों की भूमिका सबसे अहम मानी गई है. राहु-केतु का आपकी रसोई से भी गहरा संबंध है. कैसे आइए समझते हैं-


रसोई घर का वास्तु
रसोई घर का संबंध सेहत से ही नहीं है, इसका संबंध सुख-समृद्धि से भी है. इसलिए रसोई घर को लेकर विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. रसोई घर को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. क्योंकि रसाई घर का संबंध आपकी किस्मत से भी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रसाई का स्थान आग्नेय कोण (पूर्व-दक्षिण) माना गया है. इस स्थान पर रसाई होने से शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. इसके साथ ही मंगल ग्रह की अशुभता दूर होती है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ऊर्जा का कारक माना गया है. आग से भी मंगल का संबंध बताया गया है, इसलिए इस स्थान पर रसोई का बनाना अच्छा माना गया है.


यदि आप ये गलती नहीं कर रहे हैं तो ये ग्रह कभी नहीं करेंगे परेशान
रसोई में घर में कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. यदि आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो दैनिक दिनचर्या में आने वाली कई परेशानियों से बच सकते हैं. यदि आप ये गलतियां नहीं कर रहे हैं तो राहु-केतु परेशान नहीं करेंगे.


रसोई घर में बर्तनों को झूठा न छोड़े
वास्तु शास्त्र के अनुसार झूठे बर्तनों को अधिक देर तक रसोई घर में नहीं रखना चाहिए. इन बर्तन को साफ कर उचित स्थान पर रखना चाहिए. रात्रि में भोजन करने के बाद बर्तनों को झूठा नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसा करने से घर में आर्थिक संकट पैदा होने लगता है. यानि धन की कमी सताने लगती है. जमा पूंजी नष्ट होने लगती है, और कर्ज की स्थिति बनी रहती है.


चाकू को अपने स्थान पर ही रखें
रसोई घर में चाकू को कभी भी इधर-उधर नहीं रखना चाहिए. चाकू का स्थान सुनिश्वत कर दें. वहीं पर चाकू को रखना चाहिए. इधर-उधर चाकू रखने से क्रोध में वृद्धि होती है, तनाव बना रहता है और संबंध भी प्रभावित होते हैं.


जूठन को डस्टबिन में डालें
वास्तु शास्त्र के अनुसार जूठन को कभी भी रसोई की सिंक में न छोड़े, जूठन को हमेशा डस्टबिन में ही डालना चाहिए. भोजन बनाने के बाद रसोई घर की सफाई अवश्य करें. यदि बल्टी का प्रयोग करते है तो उसे कभी खाली न रखें. उसमें पानी भरकर रखें. ऐसा करने से राहु, शनि और चंद्रमा की अशुभता में कमी आती है. ऐसा करने से घर की सकारात्मक ऊर्जा में भी वृद्धि होती है.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Shani Dev : शनि के उपाय के लिए कल बन रहा है उत्तम संयोग, ये दो ग्रह रहेंगे अपनी ही राशि में


Mohini Ekadashi 2022: मोहिनी एकादशी से जुड़ी है समुद्र मंथन की ये कहानी, अमृत पीकर इस दिन सभी देवता हो गए थे अमर