Mirror Position As Per Vastu: वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर मौजूद हर वस्तु में एक ऊर्जा होती है जिसका असर घर में रहने वाले सदस्यों पर पड़ता है. वास्तु में हर एक चीज रखने की सही दिशा बताई गई है. वास्तु के नियमों का पालन करने से घर में बरकत आती है. घर में दर्पण यानी शीशा लगाते समय भी वास्तु से जुड़े कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.शीशा ना सिर्फ आपका चेहरा देखने के काम आता है बल्कि वास्तु के अनुसार लगाने पर यह किस्मत के दरवाजे भी खोलता है. आइए जानते हैं कि घर के किस दिशा में आईना लगाना लगाने से तरक्की होती है.


वास्तु के अनुसार आईना लगाने की सही दिशा 



  • वास्तु के अनुसार बाथरूम में अगर शीशा लगा रहे हैं को इसे पूर्व या उत्तर दिशा की दीवारों पर लगाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और स्वास्थ बेहतर रहता है.
    घर में लॉकर है तो उसके सामने शीशा जरूर लगाना चाहिए.वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से तरक्की होती है और घर में धन का आगमन बढ़ता है.
    आईने के लिए पूर्व और उत्तर दिशा शुभ मानी जाती है.उत्तर दिशा धन के देवता भगवान कुबेर का केंद्र है, इसलिए इस दिशा को ऊर्जावान और सकारात्मक रखना महत्वपूर्ण है.
    दुकान में कैश बॉक्स, बिलिंग मशीन, रजिस्टर, बही-खाते के सामने दर्पण लगाने से विशेष लाभ होता है. इस उपाय को करने से कारोबार में संपन्नता आती है.
    वास्तु के अनुसार घर में हमेशा आयताकार, वर्गाकार या अष्टभुजाकार आईना लगाना चाहिए.
    शीशा कभी भी पश्चिम या दक्षिण दिशा की दीवार पर नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर के सदस्यों पर इसका गलत प्रभाव पड़ता है और हमेशा कलह रहती है.
    आईना टूटा-फूटा,नुकीला,धुंधला या गंदा नहीं रखना चाहिए. घर में मौजूद शीशा थोड़ा सा भी टूट गया हो तो उसे तुरंत फेंक दें. ऐसा आईना घर में नकारात्मकता लेकर आता है.


ये भी पढ़ें


2023 इन अंक वालों के लिए होने जा रहा है लकी, जानें नए साल का भविष्यफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.