आज के दौर में मिट्टी का घड़ा या सुराही घरों में मिलना जरा मुश्किल है. फ्रिज, आरओ के दौर में मिट्टी का घड़ा घरों से गायब हो चुका है. प्राचीन संस्कृति का हिस्सा मिट्टी का घड़ा अब लोगों की यादों में बचा है लेकिन वास्तु शास्त्र कहता है कि आपको घरों में एक घड़ा या सुराही जरूर रखनी चाहिए.




  • वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पानी से भरी सुराही रखने से धन की कभी कमी नहीं होती. हम आपको बता रहे हैं कि कैसे वास्तु शास्त्र आपके जीवन में खुशहाली ला सकता है.वैसे भी हिंदू धर्म की पूजा पाठ का हिस्सा घड़ा भी रहा है.

  • वास्तु के अनुसार मिट्टी की सुराही या घड़ा रखने के लिए उत्तर दिशा सबसे बेहतर विक्लप है.  उत्तर दिशा को जल के देवता की दिशा माना जाता है.

  • अगर सुराही न मिले तो घर में मिट्टी का छोटा घड़ा रखना भी लाभदायक होता है लेकिन उसमें सदा पानी भरा रहना चाहिए.

  • छोटी-छोटी सजावटी मिट्टी की मटकियां घर में रखने से रिश्तों में प्यार बना रहता है. मान्यता है कि घर में मिट्टी के पानी भरे घड़े के आगे दीपक लगाने से भी आर्थिक कष्ट दूर होते हैं.

  • अगर आपको धन से संबंधित परेशानियां हैं तो जल भरे हुए मिट्टी के घड़े के पास दीपक जलाना चाहिए, इससे आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं.


यह भी पढ़ें:
ड्रग्स केस: रकुल प्रीत सिंह से चार घंटे चली पूछताछ, इस दौरान रिया चक्रवर्ती का जिक्र करते हुए मानी ये बात