Vastu Tips of Money Plants: भवन निर्माण कला में वास्तु शास्त्र का बहुत बड़ा योगदान है. वास्तु के आधार पर ही घर में चीजें व्यवस्थित की जाती हैं. गेट, कमरा, किचन, बाथरूम आदि इसी के आधार पर बनाया जाता है. जिससे घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहे. लोगों के जीवन में शांति और संपन्नता के लिए घर में आपसी सामंजस्य का रहना बहुत आवश्यक है. वास्तु शास्त्र के अनुसार केवल दिशा का ज्ञान ही हमें उन्नति नहीं दिलाता, बल्कि घर में व्यवस्थित करके रखने वाले सामान या घर में सजावट के लिए रखे जाने वाले पेड़ पौधे भी हमारी उन्नति में सहायक सिद्ध होते हैं.


मनी प्लांट में क्या है खास


ऐसी मान्यता है कि जिस घर में मनी प्लांट लगाया जाता है. उस घर से दरिद्रता दूर हो जाती है. धन का आगमन शुरू हो जाता है. हर समस्या की जड़ पैसा होती है, लेकिन अगर पैसा पास हो, तो लोगों को समस्या दूर हो जाती है. इसीलिए लोग अपने घर में मनी प्लांट लगाते हैं. उन्हें इस बात का विश्वास होता है कि मनी प्लांट लगाने से उनके घर की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और उनका परिवार उन्नति करेगा.


ऐसे होगी मनी प्लांट लगाने से उन्नति


किसी भी तरह का पौधा लगाते समय आपको उस पौधे की विशेषता के बारे में जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है. क्योंकि अगर गलत दिशा में उस पौधे को लगा दिया गया तो उसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. मनी प्लांट की विशेषता यह है कि इसे हमेशा घर के दक्षिण या पश्चिमी कोने पर ही लगाना चाहिए. अगर भूल से भी इसे पूर्व या उत्तरी कोने पर लगाया गया, तो मनुष्य कर्ज के बोझ के तले दब जाता है. घर की सुख शांति और संपन्नता के लिए मनी प्लांट को दक्षिण या पश्चिम के कोने पर ही रखा जाता है.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.