Vastu Tips for Main Gate: धरती पर हर मनुष्य का एक सपना होता है कि उसका एक अपना प्यारा सा घर हो जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ हंसी-खुशी से रहे. सुख, शांति और संपन्नता के लिए आप अपनी तरफ से अथक प्रयास करते हैं लेकिन अगर आपके घर में वास्तु दोष (Vastu Dosh) है. तो आप सुख, सुविधा, संपन्नता का लाभ नहीं उठा सकते हैं. इसके लिए आवश्यक है कि दरिद्रता और कलह को घर के अंदर आने से रोका जाए. मुख्य द्वार ही सभी प्रवेश का द्वार है. वास्तु शास्त्र के अनुसार मुख्य द्वार पर ये 5 चीजें लगाने से सूर्य के समान हमारी किस्मत चमकने लगेगी.
मुख्य द्वार पर इसे लगाने से होती है तरक्की
लाल स्वास्तिक (Red Swastik)
हिंदू धर्म में स्वास्तिक को शुभ चिन्ह माना जाता है. सभी मांगलिक कार्यों में स्वास्तिक का निशान बनाया जाता है. अगर आप घर में सुख शांति और समृद्धि को बढ़ाना चाहते हैं. घर के प्रवेश द्वार पर लाल स्वास्तिक का निशान दोनों ओर बनाएं.
गणेश की प्रतिमा (Ganesh Murti)
मंगलकारी विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमा को मुख्य द्वार पर स्थापित करने से हमारे घर में माता लक्ष्मी का वास होता है. भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त होता है. जिससे घर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य उत्तम बनता है.
शमी का पौधा (Shami Plant)
घर के मुख्य द्वार पर शमी का पौधा लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होता है. घर का माहौल खुशनुमा बना रहे. इसके लिए घर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य ठीक होना जरूरी है. शमी का पौधा लगाने से चमत्कारिक लाभ प्राप्त होता है.
तांबे का सूर्य (Copper Sun)
तांबे को एक पवित्र धातु कहा जाता है जो नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करता है और शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है अगर घर के मुख्य द्वार पर तांबे का सूर्य लगा दिया जाए तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश बंद हो जाएगा इससे हमारी किस्मत चमक उठेगी
अशोक के पत्तों की बंदनवार
अशोक के पत्तों के बंदनवार को मुख्य द्वार पर लटकाने से घर में शांति का वातावरण रहता है इसे शुद्धता का प्रतीक माना जाता है इससे माता लक्ष्मी की कृपा घर पर बनी रहती है और धन-धान्य से घर भरा रहता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.