Neem Tree Benefit: प्रकृति को प्रत्यक्ष ईश्वर माना जाता है. मानव का वृक्ष और पौधों के साथ सदियों से अटूट रिश्ता रहा है. पेड़-पौधे अगर घर या उसके नजदीक सही दिशा में लगे हों तो यह घर के वास्तु दोष दूर करते हैं. वैसे तो हर पेड़ का अपना महत्व है, लेकिन नीम के पेड़ का औषधीय के साथ-साथ धार्मिक महत्व भी है. इसे घर में या उसेक आसपास लगाने से कुंडली में ग्रहों का प्रभाव भी कम होता है. आइए जानते है नीम के पेड़ के चमतकारिक फायदे.


शनि-केतु का प्रभाव कम


ज्योतिष शास्त्र में नीम का संबंध शनि और केतु से जोड़ा गया है. इसलिए दोनो ग्रहों की शांति के लिए अपने घर में नीम का पेड़ लगाना चाहिए. पानी में नीम की पत्तियां डाल कर नहाने से केतु ग्रह शांत होता है. वहीं नीम की माला पहनने से शनि के अशुभ प्रभाव कम होते हैं.


इन दो राशि के लिए फलदायी


मकर या कुंभ राशि के जातक को घर में नीम का पेड़ जरूर लगाना चाहिए. ये उनके लिए बहुत शुभफलदायी होता है. इससे उनके जीवन में प्रगति होगी और ये मान सम्मान के पथ को अग्रसर करेगा.


मंगल दोष दूर करेगा


कहा जाता है कि नीम का पेड़ में साक्षात मंगल ग्रह वास होता है. इस पेड़ को हमेशा घर के दक्षिण दिशा या वायव्य कोण में लगाएं, इससे घर में अमंगलकारी संकट दूर होंगे, लेकिन नियमित रूप से इसकी सेवा जरूर करें तभी पूर्ण फल मिलेगा.


नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति


भारतीय संस्कृति में नीम के पेड़ को मां दुर्गा का रूप माना जाता है. भारत में कई जगह नीमारी देवी भी कहते हैं और उनकी पूजा करते हैं. मान्यता है कि नीम की पत्तियों का धुआ घर में किया जाए तो इससे नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती.


रविवार को जल अर्पित करें


रविवार को सूर्योदय के साथ नीम में जल देने से आरोग्य का वरदान मिलता है और राशियों के बुरे प्रभाव बदल जाते हैं. साथ ही पितरों की भी कृपा प्राप्त होती है.


Chanakya Niti: ये 4 आदतें कुत्ते से जरूर सीखें, जीवन में कभी नहीं खाएंगे मात


Negative Energy: गलती से भी न करें ये 4 काम, घर में प्रवेश करती है नकारात्मक ऊर्जा, ऐसे पहचाने


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.