Vastu Tips: घर में कभी न रखें इन चीजों को खाली, वर्ना आ जाएगी कंगाली
Vastu Tips: अक्सर घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिनके खाली होने पर बुरा असर दिखने लगता है. खाली चीजों का असर आपकी प्रगति पर भी पड़ता है. इन्हीं में से कुछ चीजों के बारे में आइए जानते हैं .
Vastu Tips: ज्योतिष शास्त्र में वास्तु का खास योगदान है. वास्तु का प्रभाव स्पष्ट रूप से इंसान के जीवन में देखा जा सकता है. वास्तु प्रकृति से मनुष्य के सांमजस्य को बनाए रखने की वह कला है,जो दस दिशाओं तथा पंच तत्वों पर आधारित होती है. किसी भी दिशा या तत्व के दोषयुक्त हो जाने पर वास्तु नकारात्मक प्रभाव देने लगती है, जिससे कारण वहां निवास करने वालों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में मौजूद कई ऐसी चीजें है जिसका प्रतिकूल प्रभाव हमारे जीवन पर देखा जा सकता है. जैसे कि घर में खाली पड़ी कोई चीज. अक्सर घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिनका खाली रहना दुष्प्रभाव देने लगता है. वास्तु शास्त्र और शास्त्रीय मत के अनुसार, घर में रखी खाली चीजों का असर आपकी प्रगति पर पड़ता है. कई बार छोटी से छोटी वस्तु से व्यक्ति का भाग्य रुक जाता है और वह धीरे धीरे कंगाली की ओर ले जाती है.
इन चीजों से जीवन में नकारात्मकता आती हैं और नए संकट आने लगते हैं. इसलिए जीवन के विकास और भाग्य वृद्धि के लिए घर में इन पांच चीजों को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए. अगर आपके अच्छे दिन अचानक से बुरे दिनों में बदल रहे हैं तो अपने घर की चीजों पर जरूर ध्यान दें. अक्सर घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिनके खाली होने पर बुरा असर देने लगती हैं.
वास्तु के हिसाब से घर में कभी भी अन्न का भंडार को खाली नहीं रहना चाहिए. अगर वह खाली हो रहा है तो उससे पहले ही भर दें, ताकि वह आपके विकास में बाधक न बने. भरा हुआ अन्न का भंडार समृद्धि का प्रतीक है जोकि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और आपकी समृद्धि में इजाफा करता है. साथ ही हर रोज मां अन्नपूर्णा की पूजा करें, या कम से कम रोज आभार जरूर व्यक्त करें. मां अन्नपूर्णा धन-धान्य, ऐश्वर्य और सौभाग्य की देवी हैं. इनकी हर रोज पूजा करने से कभी भी घर का भंडार खाली नहीं रहता है.
बाथरूम की खाली बाल्टी
वास्तुशास्त्र कहता है कि बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए. बाथरूम में रखी खाली बाल्टी नकारात्मक ऊर्जा को लाती है, जिससे हजार परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर आप बाल्टी का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो उसमें हमेशा पानी भरकर रखें. साथ ही हमेशा यह भी ध्यान रखना चाहिए कि काली या टूटी बाल्टी का प्रयोग ना करें. बाथरूप में नीले रंग की बाल्टी का प्रयोग करें, जब बाल्टी का प्रयोग हो जाए तो उसे जल से भरकर रख दें, उसे खाली न छोड़ें.
पूजा घर में जलपात्र को न रखें खाली
ज्यादातर घरों में पूजा घर होता है और उसके साथ साथ होता है पूजन सामग्री ,जैसे घंटी , धूप , जलपात्र आदि. वास्तु के अनुसार पूजा के बाद जलपात्र को कभी भी खाली नहीं छोड़ना चाहिए , उसमें पानी या गंगाजल रख कर उसमें तुलसी पत्ता रखना चाहिए. माना जाता है कि भगवान को भी प्यास लगती है और जलपात्र भरा रहने से भगवान जल ग्रहण कर पाते हैं. ऐसे में घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. खाली जलपात्र रहने से घर और जीवन में नकारात्मक प्रभाव डालता है जिससे आर्थिक संकट का भी सामना करना पड़ता है.
तिजोरी को कभी न करें खाली
ये ध्यान रखना चाहिए कि पर्स या तिजोरी को कभी भी पूरी तरह से खाली नहीं करना चाहिए. थोड़ा बहुत धन हमेशा रखना चाहिए. खाली तिजोरी या पर्स कंगाली की ओर लेकर जाते हैं. इसलिए ध्यान रहे कि तिजोरी या पर्स में कुछ ना कुछ धन अवश्य होना चाहिए. एकदम से इसे पूरा खाली न करें. इसी के साथ तिजोरी में आप कौड़ी, गोमती चक्र, शंख भी रख सकते हैं. यह आपकी समृद्धि में और इजाफा करता है.
ये भी पढ़ें - Jagannath Yatra 2023: आखिर मजार के सामने क्यों रूक जाती है जगन्नाथ यात्रा, जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.