Vastu Tips For Kitchen: वास्तु शास्त्र में घर की हर एक दिशाओं और हर एक कमरे का विशेष महत्व माना गया है. वास्तु में किचन को सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा माना गया है. वास्तु के अनुसार किचन से निकलने वाली ऊर्जा का असर घर के सदस्यों की सेहत पर पड़ता है. यह घर की आर्थिक स्थिति को भी प्रभावित करता है.


किचन से जुड़ी कुछ गलतियों की वजह से ये ऊर्जा नकारात्मकता में बदल जाती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा आए इसके लिए किचन में कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. अगर आप किचन में रात में जूठे बर्तन रख कर सोते हैं तो ये आपके दुर्भाग्य का कारण बन सकता है. आइए जानते हैं कि किचन में जूठे बर्तन क्यों नहीं छोड़ने चाहिए.


किचन में क्यों नहीं छोड़ने चाहिए झूठे बर्तन?  



  • वास्तु शास्त्र में किचन में जूठे बर्तन रखना बहुत अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि किचन में रात के समय जूठे बर्तन छोड़ देने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और उस घर में कभी वास नहीं करती हैं. रात भर पड़े जूठे बर्तन घर में दरिद्रता लेकर आते हैं. ये घर खे सदस्यों की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं और घर में कंगाली आने लगती है. 

  • माना जाता है कि रात के वक्‍त किचन में जूठे बर्तन छोड़ने से घर के लोगों पर राहु-केतु का अशुभ प्रभाव पड़ता है और घर में रुपया-पैसा टिक कर नहीं रह पाता है. रात में गैस चूल्‍हे को गंदा छोड़ना भी बहुत अशुभ माना जाता है. गंदा चूल्हा और रात के झूठे बर्तन से मां अन्‍नपूर्णा देवी नाराज हो जाती हैं और इसकी वजह घर में रहने वालों की सेहत अक्सर खराब रहती है.

  • किचन में जूठे बर्तन छोड़कर सोना जीवन में खुद मुसीबतों को न्‍योता देना जैसा है. जिन घरों में जूठे बर्तन छोड़े जाते हैं वहां हमेशा धन की कमी बनी रहती है. कुछ लोगों पर कर्ज भी बढ़ जाता है. घर के सदस्यों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जाती है. इसलिए सोने से पहले जूठे बर्तनों को साफ करके जरूर रखें. 

  • वास्तु के मुताबिक रात में भोजन के बाद किचन को हमेशा साफ करके ही सोना चाहिए. घर को भी हमेशा साफ- सुथरा रखना चाहिए क्योंकि मां लक्ष्मी साफ- सुथरे घर में ही वास करती हैं. अगर आप किसी कारणवश रात में बर्तन नहीं भी धो पा रहे हैं तो ध्यान रखें कि कम से कम उन्हें पानी से धोकर छोड़ें, यानी उनमें जूठन नहीं लगी रहनी चाहिए.


ये भी पढ़ें


तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन राशि यहां पढ़ें वार्षिक करियर राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.