Vastu Tips For 2023: नए साल से पहले घर से हटा दें ऐसी तस्वीरें, दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा
2023 Vastu Tips: घर में खुशहाली रहे इसके लिए 2023 की शुरुआत में अपने घर से कुछ चीजें हटा दें. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से साल भर घर से नकारात्मक शक्तियां बाहर चली जाती हैं.
![Vastu Tips For 2023: नए साल से पहले घर से हटा दें ऐसी तस्वीरें, दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा Vastu tips new year 2023 remove these pictures from home before new year starts Vastu Tips For 2023: नए साल से पहले घर से हटा दें ऐसी तस्वीरें, दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/9ca1f1c9fbf8f3c4cafc5de91a93ec9e1670481355677343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Home Vastu Tips: हर कोई नए साल की शुरुआत एक जोश और उत्साह के साथ करना चाहता है. वास्तु में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपने घर में सुख-समृद्धि ला सकते हैं. अगर आप भी साल 2023 की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से करना चाहते हैं तो वास्तु के इन उपायों को जरूर आजमाएं. घर का वास्तु खराब हो तो घर में कोई ना कोई समस्या लगी ही रहती है. खराब वास्तु आर्थिक समस्या पैदा करता है. घर में खुशहाली रहे इसके लिए साल की शुरुआत में अपने घर से कुछ चीजें हटा दें. ऐसा करने से साल भर घर में सुख और शांति बनी रहेगी.
घर से हटा दें ये चीजें
- कई लोग प्यार के प्रतीक के तौर पर घर में ताजमहल की फोटो या शो पीस लगाते हैं जबकि वो एक मकबरा है. घर में ताजमहल की फोटो लगाना अशुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार जिस घर में ताजमहल की फोटो लगी रहती है वहां नकारात्मक ऊर्चा का संचार होता है. अगर आपके घर में भी ताजमहल की फोटो है तो नए साल से पहले उसे हटा दें.
- घर में कोई भी ऐसी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए जिसमें युद्ध और हिंसा दिखाई दे. यही वजह है कि घर में महाभारत की तस्वीर लगाना अशुभ माना जाता है. जिस घर में महाभारत की तस्वीर होती है वहां परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव बना रहता है. नए साल के आगमन से पहले ऐसी पेंटिग्स घर से हटा दें.
- घर में ऐसी तस्वीरें लगाने से बचना चाहिए जिसमें कोई चीज डूबती हुई नजर आए. जैसे कि डूबता सूरज, डूबती नाव या जहाज अच्छे संकेत नहीं देते हैं. इस तरह की तस्वीरें घर के सदस्यों के मन में उदासी लाती हैं और घर से सकारात्मक ऊर्जा चली जाती है.
- जंगली जानवरों की तस्वीर लगाने से भी बचना चाहिए. ऐसी तस्वीरें घर में हिंसा बढ़ाने का काम करती हैं. जिस घर में ऐसी तस्वीरें होती हैं वहां हर समय घर में अशांति और कलह बना ही रहता है. इस घर के सदस्यों का व्यवहार भी हिंसक हो जाता है. अगर आपके घर में ऐसी कोई तस्वीर है तो नए साल से पहले हटा दें.
- वास्तु के अनुसार झरने की तस्वीर का प्रभाव घर की आर्थिक स्थिति पर पड़ता है. कहा जाता है कि बहते पानी की तरह पैसा भी घर से बाहर की तरफ जाने लगता है और घर में बहुत अधिक फिजूलखर्ची बढ़ जाती है. नए साल के आगमन से पहले घर से झरने की तस्वीर हटा दें.
ये भी पढ़ें
नए साल में इन 6 राशियों को नौकरी में मिलेगी तरक्की, होगा लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)