Vastu Tips For Home: नए साल के आगमन पर घर को खुशहाल बनाए रखने के लिए लोग तरह-तरह के वास्तु उपाय आजमाते हैं. अगर आप नए साल की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से करना चाहते हैं तो वास्तु के ये उपाय आपके बेहद काम आ सकते हैं. नए साल में घर को सजाने- सवांरने के लिए लोग तरह-तरह की पेटिंग्स लगाते हैं. वास्तु शास्त्र में 7 घोड़ों की तस्वीर लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इस तस्वीर को लगाने से घर में सकारात्मकता का ऊर्जा आती है और घर के सदस्य तरक्की करते हैं. 


7 घोड़े की तस्वीर को घर में लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिलती है. अच्छी नौकरी और नौकरी में प्रमोशन मिलता है और मान-सम्मान में वृद्धि होती है. इसे लगाने से सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होती है. अगर नए साल में किस्मत चमकाना चाहते हैं तो सात घोड़ों वाली इस तस्वीर को लगाने के नियम जान लीजिए. 


दीवार पर 7 घोड़ों की ऐसी तस्वीर लगाएं


अगर आप घर में 7 घोड़ों की तस्वीर लगाने की सोच रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि तस्वीर में घोड़े लगाम से बंधे हुए नहीं होने चाहिए. साथ ही उनका मुख प्रसन्न मुद्रा में होना चाहिए. सातों घोड़े सही से साफ दिखाई दे रहे हों और सारे एक ही दिशा में भागते हुए दिखाई दे रहे हों. सात घोड़ों की तस्वीर लगाने की सही दिशा पूर्व दिशा मानी जाती है. वहीं, अगर आप व्यापार या ऑफिस में इसे लगाना चाहते हैं तो घोड़ों की ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमें वो ऑफिस या कार्यक्षेत्र में अंदर आते हुए दिखाई दें. ऑफिस में इसे दक्षिण दीवार  पर लगाना चाहिए. 


ऐसे घोड़ों की तस्वीर ना लगाएं


घर में सात घोड़ों की पेंटिंग लगाना शुभ माना जाता है, लेकिन सात घोड़ों के प्रतिमा ऐसी न हो जिसमें वह अलग-अलग दिशाओं में भाग रहे हो. अकेले घोड़े की फोटो बिल्कुल नहीं लगानी चाहिए. ऐसे घोड़े की फोटो भी घर में नहीं लगानी चाहिए जो रथ खींच रहे हो. युद्ध स्थल में भागते हुए घोड़े की फोटो लगाने से ग्रह कलेश और धन हानि की संभावना बढ़ जाती है. क्रोधित और घोड़े की तस्वीर लगाने से घर में अशांति आ जाती है. इन सातों घोड़े रंग एक ही होना चाहिए. एक ही जगह पर खड़े हुए या एक ही स्थान पर बैठे हुए घोड़ों की तस्वीर बिल्कुल नहीं लगानी चाहिए. इससे आर्थिक प्रगति रुक जाती है और घर में कलेश बढ़ जाता है.


ये भी पढ़ें


जानिए 4,13,22 और 31 तारीख को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा नया साल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.