(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vastu Tips: घर की इस दिशा में लगाएं गाय की तस्वीर, बढ़ेगी संपन्नता, मिलेगा संतान सुख
Vastu Tips of cow: वास्तु शास्त्र में गाय की प्रतिमा का बहुत महत्व है. घर में गाय की प्रतिमा लगाने से सभी इच्छाओं की पूर्ति हो जाती है.
Kamdhenu Cow Vastu Tips: पौराणिक मान्यता के अनुसार समुद्र मंथन के समय समुद्र से कामधेनु (Kamdhenu) गाय प्रकट हुई थी. कामधेनु गाय का अर्थ होता है, कामनाओं और इच्छाओं को पूरी करने वाली गाय. जहां भी कामधेनु (Kamdhenu) गाय अपने बछड़े के साथ निवास करती है वहां पर सुख, समृद्धि और संपन्नता बढ़ती है. पुराणों में गाय की महत्ता का वर्णन करते ही कहा गया है कि जब महाराजा दिलीप को कोई संतान नहीं हो रही थी तो उनके कुलगुरू महर्षि वशिष्ठ ने नंदिनी गाय की सेवा करने के लिए कहा. जिससे महाराजा दिलीप को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई, जिनका नाम रघु रखा गया. आगे चलकर इसी नाम से रघुकुल वंश की स्थापना हुई.
कामधेनु गाय के चित्र का महत्व (Kamdhenu Importance)
ऐसी मान्यता है कि घर की जिस दिशा में वास्तु दोष हो उस दिशा में गौ माता की तस्वीर स्थापित करने पर वास्तु दोष दूर हो जाता है. विभिन्न दिशाओं में कामधेनु गाय की तस्वीर लगाने का असर अलग अलग होता है. दक्षिण दिशा में तस्वीर लगाने से प्रभाव में वृद्धि होती है. आग्नेय कोण पर तस्वीर लगाने से महिलाओं का स्वास्थ्य ठीक रहता है. पूर्व की दिशा में तस्वीर लगाने से घर की दरिद्रता समाप्त हो जाती है. ईशान कोण पर तस्वीर लगाने से संतान सुख प्राप्त होता है. उत्तर दिशा में गाय की तस्वीर लगाने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
पश्चिम दिशा में कामधेनु गाय की प्रतिमा लगाने से कार्य में सफलता मिलती है. व्यापार बढ़ता है. संतान सुख प्राप्त होता है. कामधेनु (Kamdhenu) का चित्र बछड़े सहित लगाया जाता है. इससे घर का वातावरण शुद्ध रहता है. लोगों के विचार सात्विक होते हैं. घर से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है. धन के देवता कुबेर प्रसन्न होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.