Vastu Tips: अपने बेडरूम को ऐसे करें व्यवस्थित, मिलेगी शांति, होगी उन्नति
Vastu Tips: बेडरूम घर का सबसे अच्छा स्थान होता है. जहां पर व्यक्ति अपने दिन भर की थकान के बाद अपने आप को आराम देने के लिए बिस्तर पर पहुंचता है. इसलिए उसका व्यवस्थित होना आवश्यक है.
Vastu Tips for Bedroom: इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य को कहीं भी सुकून नहीं प्राप्त होता है क्योंकि वह हर पल धन प्राप्त करने की चाहत से भटकता रहता है. अपने परिवार की उन्नति और समृद्धि के लिए लगातार प्रयासरत रहता है. जब व्यक्ति दिनभर से थक हार कर लौटता और अपने बेडरूम में पहुंचता है, तो उसे आराम मिलता है. इसीलिए वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में यह कहा गया है कि बेडरूम को घर में उचित स्थान पर होना चाहिए. उसे वास्तु के अनुसार (Vastu) व्यवस्थित होना चाहिए जिससे मनुष्य को मानसिक और शारीरिक शांति प्राप्त हो सके.
वास्तु (Vastu Tips) के अनुसार व्यवस्थित करें अपना बेडरूम
बेडरूम (Bedroom) घर का सबसे महत्वपूर्ण कमरा होता है. जहां पर मनुष्य को शांति मिलनी चाहिए. इसके लिए उसे अपने बेडरूम को वास्तु के अनुसार (Vastu Tips for Bedroom) व्यवस्थित करना चाहिए.
- बेडरूम के दरवाजे के सामने कभी भी पलंग नहीं लगाना चाहिए.
- बेडरूम में राधा कृष्ण की तस्वीर को छोड़कर किसी अन्य देवी-देवताओं का या धार्मिक चित्र नहीं लगाना चाहिए.
- बेडरूम का दरवाजा खुलते बंद होते समय आवाज नहीं करना चाहिए.
- बिस्तर के सामने आईना नहीं लगाना चाहिए. रात में सोते समय आपके शरीर का कोई अंग आईने में नहीं दिखाई देना चाहिए.
- बेडरूम में कभी भी अपने सिरहाने पर पानी से भरा जग या गिलास नहीं रखना चाहिए और सोते समय नीली रोशनी का बल्ब जलाना चाहिए.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार (Vastu Tips for Bedroom) कमरे के प्रवेश द्वार के सामने वाली दीवाल को भाग्य और संपत्ति का स्थान माना जाता है. इसलिए अगर इस दीवाल में कोई भी दरार हो तो उसे तुरंत ठीक करा दें.
Chanakya Niti: ये हैं वो 3 हालात, जब भुगतना पड़ती है किसी और की गलती की सजा
Ashadha Purnima: 13 जुलाई को बन रहा है बहुत खास योग, 4 राशियों को हो सकता है अचानक धन लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.