Vastu Tips: घर में लगी तस्वीर या सीनरी बिगाड़ सकती है आपकी आर्थिक स्थिति. किस जगह कौन से लगाएं तस्वीर जो दे खुशियां
Vastu Tips: घर में तस्वीर या कैलेंडर टांगने से घर की खूबसूरती काफी अधिक हो जाती है पर वास्तुशास्त्र के अनुसार इन्हें भी टांगने की खास जगह होती है, वरना इसका भी नकारात्मक असर हो सकता है
Vastu Tips: घर में तस्वीरें, कैलेंडर, पोस्टर आदि दीवारों पर लगाना आम बात है पर क्या आप जानते है कि घर में किस जगह तस्वीर लगानी चाहिए और किस जगह पर नहीं ? असल में इन बातों का भी हमारे जीवन पर शुभ–अशुभ प्रभाव पड़ता है, कि तस्वीर सही कोण और दिशा में लगाई गई हैं या नहीं. वास्तुशास्त्र में इन सब छोटी- छोटी बातों की जानकारी दी हुई है कि हमें किन स्थानों पर तस्वीरें लगानी चाहिए और कहाँ नहीं. आइए जानते है, इसके बारे में-
1-अगर आप फल, फूल और हरे- भरे वृक्षों की तस्वीरे लगाना चाहते हैं, तो इन्हे पूर्व या उत्तर की दीवार पर लगाना ठीक रहेगा. यह तस्वारें धन और संपन्नता लाने वाली मानी जाती है. इसी तरह देवी लक्ष्मी, रत्न और ज्वेलरी की तस्वीर भी उत्तर की दीवार पर टांगनी चाहिए.
2- अगर आप पहाड़, इमारत या स्टैचू की तस्वीर लगाना चाहते हैं, इसके लिए दक्षिण और पश्चिम की दीवार सही रहेगी. अगर ऐसी तस्वीरें उत्तर की दीवार पर लगा दी जाये तो पैसे की तंगी होने लगती है जिससे सम्पन्नता का हृास होने लगता है. इसी प्रकार पूर्वजों की तस्वीरों को हमेशा दक्षिण – पश्चिम की दीवार पर लगाना चाहिए.
3- कई बार लोग कमरे मे अपनी तस्वीर लगाना पसन्द करते हैं, इससे भी उन्हें ताकत मिलती है पर आप हमेशा अपनी हँसती-खिलखिलाती हुई तस्वीर ही लगाएं इससे आप को भी ऊर्जा मिलेगी। अगर आप चिंतित या चिंतन करते हुए या उदास मुद्रा वाली तस्वीर लगाएं, तो इससे आपके कमरे में हताशा का वातावरण बनेगा.
4- अगर बुजुर्ग की तस्वीर लगानी हो, तो इसके लिए उत्तर दिशा में स्थित दीवार सही मानी जाती है, इससे घर मे आरोग्य और संपन्नता आती है. मृत सदस्यों की तस्वीर नैऋत्य यानी दक्षिण पश्चिम के मध्य लगानी चाहिए. पितरों का स्थान यहीं पर माना गया है. वहीं बच्चों की तस्वीरों के लिए पूर्व दिशा उपयुक्त मानी जाती है.
5- यदि आप घर में प्राकृतिक दृश्य वाली तस्वीरें लगाते है, तो वह पूरे घर में सकारात्मक वातावरण बनाएंगी. इसके लिए आप पहाड़ों, समुद्री या हरी भरी घास से भरे मैदान की तस्वीर लगा सकते हैं. इस तरह की तस्वीरें आपकी अंतरात्मा के लिए उपयुक्त मानी जाती है. फूलों की तस्वीर घर में संबंधों के बीच प्यार बढ़ाती है. झरने की तस्वीर ऊर्जा और ताजगी की अहसास कराती है, जबकि पहाड़ी झील की तस्वीर शांति का संदेश देती है.
6- अगर शयनकक्ष में लगाई गई तस्वीर सकारात्मक संदेश देती हो, तो यह पूरे परिवार के लिए शुभ संकेत माना जाता है. इसलिए शयनकक्ष में अपने प्रिय लोगों की तस्वीर ही लगाना ठीक माना जाता है. ऐसी तस्वीर आपको हमेशा सकारात्मक ऊर्जा देती है.
इन तस्वीरों को न लगाये –
अगर एक जंगली जानवर आक्रामक मुद्रा में हो, तो ऐसी तस्वीर लगाने से परहेज करें, इसके बजाय आप घोड़ों की तस्वीर लगा सकते हैं. जो ताकत और विस्तार का बोध कराते हैं. गाय की तस्वीर लगाई जा सकती है, जो शांति का संदेश देती है. इसी प्रकार हाथी की तस्वीर लगा सकते हैं, जो धीमी पर सफलता मिलने की गारंटी का बोध कराते हैं. घर में कभी भी युद्ध खतरनाक हथियारों, भूस्खलन जैसी आपदाओं व नुकीले वृक्षों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए. एक विशेष बात ध्यान रखनी चाहिए कि भूलकर भी नैऋत्य ( दक्षिण-पश्चिम के मध्य) में झरने या नदी या जल से संबंधित चित्र न लगाएं यह चित्र घर के मुखिया का स्वास्थ्य खराब करने लगता है.
यह भी पढ़ें:
Meditation : केवल सहजता के साथ शांत भाव से की प्रार्थना सफल कर सकती है यह जन्म, कैसे नियंत्रित करें इच्छाएं
सही समय पर पहना कपड़ा देता है सुख समृद्धि एवं शांति, रोहिणी नक्षत्र में धारण वस्त्र करता है मालामाल