Vastu Tips: घर के इन स्थानों पर छिपे रहते हैं कंगाली के तत्व, इन्हें तुरंत करें दूर
Vastu Shastra: धन की कमी घर में कंगाली का मूल कारण होती है. वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के 3 स्थान ऐसे होते है जहां पर कंगाली के तत्व विद्यमान होते हैं. इन्हें तुरंत यहां से दूर करने चाहिये.
Vastu Tips for poverty Elements: जब किसी भी व्यक्ति के परिवार में आय और व्यय के बीच लम्बा असंतुलन बना रहता है तो परिवार में कंगाली आती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के कंगाली के तत्व उसके घर के कोनों में छिपे रहते हैं. वास्तु शास्त्र घर के इन्हीं तीन कोनों को व्यक्ति के कंगाली से जोड़कर देखता है. ये तीन कोनें निम्नलिखित हैं.
आग्नेय कोण में न रखें पानी की टंकी: अक्सर यह देखा गया है कि लोग बिना विचार किये हुये घर की छत के किसी कोने पर पानी की टंकी रख देते हैं. लेकिन कभी –कभी उनका यह चयन गलत साबित होता है और उससे वास्तु दोष पैदा हो जाता है, जो व्यक्ति को धीरे-धीरे कंगाल बना देता है. ऐसे में घर की छत पर पानी की टंकी को दक्षिण और पूर्व के कोनों पर भूलकर भी नहीं रखना चाहिए, क्योंकि वास्तु शास्त्र के मुताबिक यह कोना आग्नेय कोण कहलाता है. यह स्थान अग्नि का होता है. यहां पर पानी रखने से घर परिवार में नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है. साथ ही घर में झगड़ा, मुकदमा, मारपीट, वाद-विवाद जैसी दिक्कतें बढ़ती हैं.
ईशान कोण ने बनाएं टॉयलेट: वास्तु के मुताबिक, घर में टॉयलेट को उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं बनाना चाहिए. उत्तर-पूर्व दिशा को ईशान कोण कहते हैं. यदि ईशान कोण में टॉयलेट बना हो तो इंसान को पैसों की दिक्कत होती है. इससे न केवल व्यक्ति कंगाली की तरफ बढ़ता है बल्कि सेहत भी अच्छी नहीं होती है. इस लिए कभी भी घर में टॉयलेट उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं बनाना चाहिए.
घर की उत्तर दिशा: वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर की उत्तर दिशा कुबेर का होता है. ऐसे में इस दिशा पर गंदगी नहीं रखनी चाहिए. इस दिशा को हमेशा साफ सुथरा रखनी चाहिए. क्योंकि इस दिशा से आने वाली ऊर्जा ही आपके जीवन की दशा तय करती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.