Vastu Tips : नए साल का आगाज होने में अब कुछ ही समय शेष है. जिसके स्वागत का इंतजार अब हम सभी को है. नव वर्ष नई उत्साह एवं सकारात्मकता के साथ वह सभी में नई उम्मीदों को जगाता है. वर्तमान वर्ष में महामारी के महादंश ने लोगों को बेहाल कर दिया. जिन परेशानियों के चलते इनका सामना करना पड़ा उसके बाद सभी लोग एक अज्ञात भय के साथ सचेत हैं. सभी की यहीं प्रार्थना है कि नव वर्ष आरोग्यता, सुख और समृद्धि लेकर आएं. इसके लिए आज हम आपको कुछ वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे नूतन वर्ष शुभ हो. घर में कौन सी नकारात्मकता फैलाने वाली वस्तुएं हैं जिनको हटाने से शुभता का संचार होगा. आइए जानते हैं. -



  1. नए साल का शुभारंभ घर में स्वास्तिक का चित्र लगाकर करना शुभ फल देने वाला है.  स्वास्तिक को घर के द्वार पर लगाने से बाहर से आने वाली हीन शक्तियां घर में प्रवेश नहीं कर पाती हैं. जब भी घर से बाहर निकलें तो स्वास्तिक स्पर्श करके मस्तक पर लगा कर निकलना चाहिए.  

  2. इस वर्ष घर में शुभता का सूचक कछुआ होगा. ध्यान रखने वाला बात यह है कि यह कछुआ धातु का होना चाहिए. मिट्टी या फिर कांच इत्यादि का शोपीस कछुआ नहीं लाना है. धातु का बना कछुआ लाकर घर की उत्तर दिशा में रखना अच्छा होगा. ऐसे करने से घर में सुख-समृद्धि में निरंतर वृद्धि होगी.

  3. नए साल के स्वागत के लिए घर के मुख्य द्वार को चमका लें. यदि दरवाजे में टूट-फूट हो या दरवाजा आवाज कर रहा है तो उसकी मरम्मत करा ले. घर का मुख्य दरवाजा ही है जहां से सुख के साथ दुख भी घर में प्रवेश करते हैं, इसलिए घर में दुख व नकारात्मकता के प्रवेश को रोकने के लिए दरवाजे की साफ-सफाई का होना बहुत जरूरी है. यह भी देख लें कि दरवाजे में चरचराहट की आवाज न आती हो यदि आ रही हो तो उसको ठीक करा लें, ऐसा करने से घर में खुशहाली का प्रवेश होगा और धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होगा.

  4. घर में कोई टूटा हुआ सामान हो, चाहे वह टूटा शीशा हो या कोई आइटम, टूटा पलंग हो या अलमारी. अगर है तो इन चीजों को नए वर्ष में अपने घर से हटा दें, क्योंकि घर में रखी कोई भी टूटी चीज घर में अपशकुन के रूप में होती है. जिससे हमारी बुद्धि, क्रियाकलाप, मानसिक स्थिति और बातचीत के तरीके में इसका बुरा असर पड़ता है. जो अत्यधिक कष्ट प्रदान करने वाला होता है, यदि आप चाहते है कि आने वाला साल खुशियां लेकर आए, तो इस उपाय को अवश्य करें.

  5. मोर, पंख शुभता का सूचक होता है, अतः नए साल में घर में सजाने के लिए मोर पंख लेकर आएं. इसके घर में रखने से रास्ते में आने वाली रुकावटें दूर होती हैं और किस्मत के ताले खुल जाते हैं. विद्यार्थियों के लिए घर में रखा मोर पंख एकाग्रता को बढ़ाता है तथा सफलता भी दिलाता है.

  6. घर की सभी लाइट चेक कर लें कि कहीं कोई भी लाइट खराब न हो. जब नव वर्ष का आगमन हो रहा हो तो घर प्रकाशित हो. प्रकाश उम्मीदों और ऊर्जा का प्रतीक होता है और अंधकार नकारात्मकता का, इसलिए घर में कोई भी लाइट खराब नहीं होनी चाहिए.

  7. नव वर्ष के प्रथम दिन से एक रात पहले घर के द्वार पर एक जल से भरा पात्र रख कर उसे प्लेट आदि से ढक दें. जब नव वर्ष की प्रथम प्रातः घर से निकले तो उस भरे पात्र को खोल कर उसके दर्शन करके ही निकले. इससे वर्ष पर आपको आजीविका व धन प्राप्ति में दिक्कतें नहीं आएगी. 


यह भी पढ़ें:


आर्थिक मामलों में वृश्चिक राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक आर्थिक राशिफल


आर्थिक मामलों में तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक आर्थिक राशिफल