Ghode Ki Naal Ke Upay: घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए वास्तु शास्त्र के नियम बहुत कारगर माने जाते हैं. वास्तु शास्त्र सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पर आधारित है. सकारात्मक ऊर्जा घर में सुख-समृद्धि लाती है. कई बार लाख कोशिशों के बावजूद घर में आर्थिक तंगी बनी रहती है और सिर पर कर्ज का बोझ बढ़ने लगता है. वास्तु शास्त्र में रुपए-पैसों से जुड़ी दिक्कत दूर करने के लिए कई खास उपाय बताए गए हैं. इसमें घोड़े की नाल का प्रयोग बहुत लाभकारी माना गया. आइए जानते हैं कि आर्थिक तंगी दूर करने के लिए इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है.
मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल टांगने के फायदे
वास्तु के हिसाब से घोड़े की नाल हर समस्या से मुक्ति दिलाती है. खास कर काले घोड़े की नाल घर को नकारात्मक शक्तियों से बचाकर रखती है. कुछ लोग इसकी अंगूठी बनवाकर पहनते हैं तो कुछ लोग इसे अपने घरों के दरवाजे पर टांगते हैं. अगर घर में हमेशा पैसों की तंगी बनी रहती है और बरकत नहीं होती है तो काले घोड़े की नाल को घर के दरवाजे टांगना बहुत कारगर उपाय माना जाता है. घर में पैसे नहीं टिकते हैं तो काले घोड़े की नाल को काले रंग के कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी के पास रखना चाहिए. दुकान के बाहर काले घोड़े की नाल को टांगने से व्यापार बढ़ता है.
शनि के प्रकोप से बचाती है घोड़े की नाल
शनिदेव को काला रंग और लोहा प्रिय होता है. घोड़े की नाल काले रंग की और लोहे की होती है इसलिए ये शनि के बुरे प्रकोप से भी बचाती है. वास्तु के मुताबिक जिस जगह पर घोड़े की नाल होती है वहां किसी की नजर नहीं लगती है. यह लोगों को दुश्मनों से बचाती है. जिन लोगों पर शनि की साढ़े साती या ढैया चल रही हो उन्हें काले घोड़े की घिसी हुई नाल की अंगूठी पहनने की सलाह दी जाती है. इससे शनि के बुरे परिणाम खत्म होने लगते हैं.घोड़े की नाल से बना छल्ला या अंगूठी पहनने से नौकरी में चल रही परेशानी भी दूर होती है.
Pitru Paksha 2022: पितृ पक्ष की मातृ नवमी का है खास महत्व, जानें श्राद्ध की विशेष विधि
Jyotish Upay: घर में स्थापित करें ये खास यंत्र, धन की देवी मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.