Vastu Tips For Bedroom: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर एक चीज में ऊर्जा होती है जिसका असर घर के सदस्यों पर पड़ता है. कभी-कभी हम जाने-अनजाने में कुछ ऐसी तस्वीरें लगा लेते हैं जिसका नकारात्मक प्रभाव पड़ने लगता है. इसकी वजह से घर में लड़ाई-झगड़े बढ़ते हैं. वास्तु में बेडरूम से जुड़े कुछ टिप्स बताए गए हैं. इसके अनुसार बेडरूम में लगाई कुछ तस्वीरें पति-पत्नी में खटपर का कारण बनती हैं. वैलेंटाइन वीक में जानते हैं कि बेडरूम से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स के बारे में.




 
बेडरूम से हटा दें इस तरह की पेंटिंग्स



  • बेडरूम में कभी भी भूत-प्रेत, बुराई या शैतान से संबंधित कोई पेंटिंग नहीं लगानी चाहिए. इससे घर में नकारात्मक शक्तियां बढ़ती हैं.  अगर ऐसी कोई पेंटिंग आपने बेडरूम में लगा रखी है तो उसे तुरंत हटा दें.

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में युद्ध की पेंटिंग नहीं लगानी चाहिए. ऐसी पेंटिंग घर में परेशानी बढ़ाने का काम करती हैं. माना जाता है कि ऐसी पेंटिंग लगाने से पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े बढ़ते हैं.

  • बेडरूम में एक अकेले जानवर या इंसान की पेंटिंग भी नहीं लगानी चाहिए. इससे अकेलापन पैदा होता है. वास्तु के अनुसार बेडरूम में आग की फोटो भी नहीं लगानी चाहिए. आग को विनाश का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि इसे बेडरूम में रखने से पति-पत्नी में गुस्से की भावना बढ़ती है.

  • दिवंगत पूर्वजों की तस्वीरें भी बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक बेडरूम में लगी ऐसी तस्वीरें पति-पत्नी के मन में अशांति पैदा करती हैं. पूर्वजों की तस्वीरें पूजा कक्ष की ईशान कोण की दीवार पर लगानी चाहिए. 

  • बेडरूम में जल तत्व की कोई फोटो लगाने से भी बचना चाहिए. माना जाता है कि इससे पति-पत्नी के संबंधों में स्थिरता नहीं आती है. हालांकि  बेडरूम की उत्तरी दीवार पर ये पेंटिंग्स लगाई जा सकती हैं.

  • जंगली जानवर आपको भले ही बहुत प्रिय हों लेकिन इनकी पेंटिंग या कोई फोटो बेडरूम में ना लगाएं. इनके प्रभाव से पति-पत्नी के बीच क्रोध का भाव बढ़ता है. इसलिए बेडरूम में ऐसी तस्वीरें लगाने से बचना चाहिए.


ये भी पढ़ें


सपने में दिखें ये 5 चीजें तो समझिए खुलने वाली है किस्मत, बनने वाले हैं अमीर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.