Vastu Tips : जीवन में सौभाग्य और समृद्धि कौन पाना नहीं चाहता. परंतु क्या आप जानते हैं हमारे जीवन में सुख और समृद्धि कब और कैसे आएगी. यह मुख्यतः हमारे घर और घर में रखी वस्तुओं के ऊपर निर्भर करता है. यदि आप भी चाहते हैं कि आपके घर से खुशियां पीठ करके न जाएं. घर में खुशहाली का वातावरण सदैव बना रहें. सभी लोगों के बीच प्यार बना रहें तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ वास्तु टिप्स. जिनको करने और सहयोग से घर में लक्ष्मी का वास हो जाएगा और नकारात्मक ऊर्जा का निकास होगा. यदि घर में वास्तु संबंधी कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो बहुत सारी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.


-घर में कन्याओं का कमरा उत्तर-पश्‍चिम क्षेत्र में ही बनाना चाहिए. ऐसा करने से कन्याओं से संबंधित कार्य जल्दी होते हैं और उनके विवाह में आ रही बाधा भी दूर होती है.
-भवन की ऊंचाई दक्षिण व पश्‍चिम भाग में अधिक तथा उत्तर व पूर्व भाग में कम हो. इससे घर में शुभ दिशाओं की हवा प्रवेश करती है. जिससे सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. ऐसे घर में परिवारजनों को अपने कार्यों को करने में आसानी होती है.
-जिस घर में सूर्य की किरणें तथा शुद्ध वायु का प्रवेश नहीं होता. वह मकान वास्तु के अनुसार बिल्कुल भी अच्छे फल देने वाला नहीं होता. तात्पर्य यह है कि प्रातः कालीन सूर्य की किरणों का प्रवेश घर में अवश्य ही होना चाहिए, जो कि श्रेष्ठ है.
-घर के दक्षिण या पश्‍चिमी भाग में फर्नीचर होना अत्यंत लाभदायक है. फर्नीचर को उत्तर या पूर्वी दीवार से सटा कर कभी नहीं रखना चाहिए.
-घर के पानी का निकास वायव्य कोण, उत्तर व ईशान कोण में रखने से कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं. ऐसे घर में लक्ष्मी का वास माना गया है.
-भूलकर भी दर्पण पश्‍चिम या दक्षिण की दीवार पर न लगाएं. दर्पण पूर्व या उत्तर की दीवार पर लगाएं. ऐसा करने से प्रगति जल्दी होती है.
-मकान की सब दिशाओं की तुलना में उत्तरी व पूर्वी भाग में खाली स्थान अधिक हो तो आर्थिक उन्नति के साथ व्यापार में भी विशेष वृद्धि होगी.
-बिजली के स्विचेज़, बिजली का मुख्य मीटर, टीवी आदि कमरे में आग्नेय कोण अथवा वायव्य कोण पर रखने से धन में वृद्धि होती है.
-घर की महिलाओं को पूर्व या उत्तरमुखी होकर आभूषण पहनना  चाहिए, यह सौभाग्यशाली होता है. इससे प्रतिष्ठा बढ़ती है और अपयश से बचाव भी होता है.
-तुलसी के गमले में दूसरा और कोई पौधा न लगाएं, ऐसा करने से धनहानि हो सकती है या बनते काम बिगड़ सकते हैं.
-एक्सपायरी दवाएं रात को ही फेंकनी चाहिए. इससे घर में दवाओं का आना बंद हो जाता है.
-मकान बनवाते समय सबसे पहले बोरिंग, फिर चौकीदार का कमरा और बाद में बाहरी दीवार बनवाएं. इससे काम समय पर पूरा होता है.


वृश्चिक राशि वालों को पिता की भावनाओं का करना होगा आदर, बिगड़ा खानपान दे सकता है रोग


धनु राशि वालों को मानसिक संतुलन रखना बेहद जरूरी, जानिए अपना साप्ताहिक राशिफल