Vastu Tips: घर में इन गलतियों को करने से शनि देव होते हैं नाराज, होती है धनहानि और सताते हैं रोग
Vastu Tips In Hindi: शनि ग्रह को शुभ रखना बहुत जरूरी है. घर में कभी कभी जाने अंजाने में ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिस कारण शनि देव नाराज हो जाते हैं. शनि देव के नाराज होने से जीवन में संकटों का दौर शुरू हो जाता है. इसलिए इन बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए.
Vastu Shastra For House: शनि का संबंध वास्तु शास्त्र से भी है. शनि जब अशुभ होते हैं घर की सुख शांति नष्ट हो जाती है. रोग और धनहानि जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. घर के सदस्य परेशान और तनाव में रहने लगते हैं. जीवन संकटों से भर जाता है. इसलिए शनि देव को शांत रखना चाहिए.
ज्योतिष शास्त्र में शनि को एक न्यायप्रिय ग्रह माना गया है. शनि गलतियां पर दंड देने का काम करते हैं. इसलिए व्यक्ति को कभी भी कोई गलत कार्य नहीं करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि शनि देव व्यक्ति को उसके कर्मों के आधार पर ही फल प्रदान करते हैं यानि जब व्यक्ति अच्छे कार्य करता है तो शनि देव उसे शुभ फल प्रदान करते हैं वहीं जब व्यक्ति गलत कार्यों को करने लगता है तो शनि देव उसे दंडस्वरूप उसके बुरे फल देते हैं.
इन बातों का ध्यान रखें घर में कभी कूड़ा और कबाड को एकत्र न होने दें. ऐसा होने पर शनि अशुभ फल प्रदान करते हैं. वहीं जिन घरों में प्रति दिन साफ सफाई नहीं होती हैं वहां पर शनि की अशुभता अधिक दिखाई देती है. कई लोगों में कूड़ा जमा करने की आदत होती है आलस के कारण नित्य सफाई नहीं करते हैं. लेकिन ऐसा करना अच्छा नहीं माना गया है. इससे शनि देव बहुत जल्द नाराज होते हैं.
स्टोर की सफाई करें वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शनि का स्थान स्टोर को माना गया है. इसलिए स्टोर की समय समय पर साफ सफाई करते रहें. स्टोर में गंदगी और कूड़ा को जमा न होने दें.
काले कुत्ते का ध्यान रखें काला कुत्ता यदि घर में पालते हैं तो उसका पूरा ध्यान रखना चाहिए. काले कुत्ते की सेवा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
शनि देव रोग भी देते हैं शनि देव जब नाराज होते हैं रोग भी प्रदान करते हैं. इसलिए घर में साफ सफाई और नित्य पूजा पाठ करना चाहिए. मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से शनि प्रसन्न होते हैं और रोग और संकटों को दूर करते हैं.
Chanakya Niti: धनवान बनना है तो भूलकर भी न करें ये काम, जानिए आज की चाणक्य नीति