Vastu Tips For Plant: घर में इस एक पौधे को रखने से मिलेंगे 5 फायदे, करियर में आ रही बाधाएं होंगी दूर
Stress relief plants: कुछ पौधे हमें सेहतमंद रखने के साथ ही घर की शोभा भी बढ़ाते हैं और तनावमुक्त माहौल पैदा करते हैं.
Stress relief plants: घर के अंदर पौधे लगाने से न सिर्फ वातावरण शुद्ध होता है बल्कि इनसे वास्तु दोष भी दूर होते हैं. वास्तु शास्त्र में कई ऐसे पौधों का जिक्र है जो आपके जीवन में सकारात्मकता लाने के साथ ही सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी कर सकते हैं. कुछ पौधे हमें सेहतमंद रखने के साथ ही घर की शोभ भी बढ़ाते हैं और तनावमुक्त माहौल पैदा करते हैं. आइये जानते हैं कि घर में किन पौधों को जगह दी जाये जिससे हवा शुद्ध हो और तनाव से भी राहत मिल सके.
स्नेक प्लांट के फायदे
- घर में स्नैक प्लांट जरूर लगाएं. इसकी गिनती वायु शुद्ध करने वाले शीर्ष पौधों में होती है. साथ ही ये आपके तनाव को कम करके मानसिक सुकून पहुंचाने में भी मदद करता है. ये पौधा जीवन में आने वाली बाधाओं से आपको बचाता है.
- स्नेक प्लांट को घर के अंदर लगा रहे हैं तो इसे घर के दक्षिण-पूर्वी कोने, पूर्व या दक्षिण दिशा में लगाना शुभ होता है. इसे जहां भी रखें अकेले ही रखें. अगर यह अन्य पौधों से घिरा होगा तो घर पर नकारात्मक ऊर्जा भी ला सकता है.
- अगर आप बेडरूम या लिविंग रूम में इसे रखें तो इससे सुख-समृद्धि आती है. ध्यान रहे कि इसे लिविंग रूम में ऐसी जगह रखें जहां घर में आए मेहमान की नजर उस पर पड़ सके.
- पढ़ाई में बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने के लिए इसे स्टड़ी रूम में रखना शुभ होता है. स्नेक प्लांट को बुक शेल्फ या फिर जहां आप पढ़ाई करते हैं उस टेबल पर रख सकते हैं.
- करियर में तरक्की पाना चाहते हैं तो इसे अपने कार्यस्थल पर अपनी टेबल पर रखें. इससे कार्यक्षमता में तेजी आती है. और काम में आ रही बाधाएं रास्ते से हट जाती हैं.
ये पौधे भी है लाभदायक
अशोक
घर के बाहर अशोक का पेड़ लगाने से शोक दूर होता है. परिवार में घर के सदस्यों के बीच प्रेम और सौहार्द बढ़ता है. जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
लैवेंडर
घर में बैंगनी रंग के पौधा जैसे लैवेंडर लगाना शुभ माना जाता है, ये पौधा देखने में जितना सुंदर होता है उसके गुण भी उतने ही अच्छे हैं. ये गुस्सा कंट्रोल करने में मददगार है इसकी खुशबू से दिमाग शांत रहता है और घर तनाव रहित माहौल रहता है.
Shiva Damru Benefit: शिव जी के डमरू की आवाज में है इतनी ताकत, घर में रखने से मिलेंगे ये 4 फायदे
Astro for Fruits: ये फल दूर करेंगे नवग्रह दोष, इस तरह उपयोग से कम होगा ग्रहों का अशुभ प्रभाव
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.