Vastu Tips for Temple, Vastu Shastra: हर विज्ञान की तरह वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) भी व्यक्ति के जीवन में बहुत ही मत्वपूर्ण रोल अदा करता है. कभी-कभी व्यक्ति के पास सारी सुख सुविधा होने के बाद उसकी कुछ एक गलतियाँ उसे कंगाल कर देती है. कभी-कभी ये गलतियां वास्तु शास्त्र से जुड़ी होती है. ऐसे में वास्तु शास्त्र के नियमों को अनदेखा नहीं करना चाहिए. वास्तु शास्त्र के नियमों के पालन से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. वास्तु शास्त्र में घर से मंदिर जाने और वहां से वापस आने के नियम बताये गए हैं. मान्यता है कि इनका पालन करने से घर में सकारत्मक ऊर्जा बनी रहती है. धन-दौलत और सुख शांति की कभी कमी नहीं रहती है.


घर से मंदिर जाते समय इन बातों का रखें ख्याल


जब भी आप घर से मंदिर में पूजा आदि के लिए जा रहें हों तो साथ लोटे में जल जरूर लेकर जाएँ. मन्दिर जाकर वहां से जल लेकर भगवान को जल अर्पित करना शुभ नहीं माना जाता है. मान्यता है कि मंदिर के पास से जल लेकर भगवान को अर्पित करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है. धन का अभाव बना रहता है. वहीं जब आप लोटे में घर से जल ले जाकर भगवान को अर्पित करते हैं. तो घर में सुख समृद्धि और वैभव में वृद्धि होती है. घर में सकरात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है. इस लिए घर से मंदिर जाते समय लोटे में जल लेकर जाएं और इसी जल को भगवान को अर्पित करें  


मंदिर से घर को लौटते समय यह ध्यान रहे कि लोटे में जल भरकर जरुर लाएं. मान्यता है कि खाली लोटा घर में लाने से आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है और घर में पैसों की कमी हो जाती है. घर कंगाली की ओर बढ़ता है.


शाम को घर में जलाएं दीपक


शाम को नियमित रूप से घर में दीपक जलाना चाहिए. मान्यता है कि शाम के समय दीपक जलाकर उसे पूरे घर में घुमाया जाए तो घर की निगेटिव ऊर्जा नष्ट हो जाती है और घर में पॉजिटिविटी आती है. इसलिए शाम की पूजा के बाद घर में दीपक जलाएं और उसे पूरे घर में अवश्य घुमाएं. इससे मां लक्ष्मी की कृपा घर में बनी रहती है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.