Vastu Tips for Money in Home: हर व्यक्ति की यह प्रबल इच्छा होती है कि वह धनवान रहे. उसके घर में किसी भी सुविधा का अभाव न रहे. सुख-सम्पन्नता एवं धन-संपत्ति की कमी न रहे. इन सभी चीजों की पूर्ति के लिए व्यक्ति कठिन से कठिन मेहनत भी करता है. लेकिन कुछ लोगों द्वारा कठिन मेहनत करने के बावजूद उनके काफी प्रयास असफल हो जाते हैं. जिससे उन्हें काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है.


ऐसे उन्हें वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra rules) के इन नियमों का पालन करना जरूरी हो जाता है. आइये जानें उन चीजों को जो घर में पड़ी रहकर भी घर की प्रगति में बाधा बनती हैं.


घर में पड़ी ये चीजें देती हैं अशुभता



  • घर में कभी उलझे हुए तार नहीं रहने चाहिए. अक्सर घरों में लोगों के टेबल पर लैपटॉप, फोन चार्जर या अन्य बिजली के उपकरणों के तार उलझे पड़े रहते हैं. इससे नकारात्मक एनर्जी पैदा होती है, जो घर में कंगाली को बुलाती है, साथ ही करियर और धन के स्रोत को भी प्रभावित करती है.

  • वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार, घर में कभी भी महाभारत (Mahabharat) के किसी भी प्रसंग का तस्वीर या चित्र नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में क्लेश बढ़ता है. घर का माहौल ख़राब हो जाता है. इससे घर की लक्ष्मी वापस चली जाती है.

  • घर में या घर के मंदिर में कभी भी मुरझाया फूल नहीं रखना चाहिए. इसे घर से बाहर निकाल देना चाहिए. यदि घर में फूल के पौधे लगे हैं तो उनकी समुचित देखभाल करनी चाहिए. उनमें लगे मुरझाये फूल को वहां से हटा देना चाहिए. घर में पड़े मुरझाये फूल घर में अशुभता फैलाते हैं.

  • वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में ताजमहल की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए क्योंकि ताजमहल में मुमताज का मकबरा होता है. घर में मकबरे की पेंटिंग या उसकी तस्वीर अशुभ सूचक होती है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.