Vastu Tips For Mental And Physical Health: कुछ चीजों को सिराहने रखने से जहां नकारात्मक का प्रभाव पड़ता है, वहीं कुछ चीजें रखने से सकारात्मक प्रभाव पड़ता है इसलिए सोते समय कुछ चीजों को सिरहाने जरूर रखें. वास्तु के अनुसार अगर कुछ चीजों को सिरहाने रखकर सोते हैं तो शारीरिक और मानसिक सेहत ठीक रहती है, वहीं धन-समृद्धि के योग भी बनते हैं इसलिए कुछ चीजों को सिराहने रखकर सोना बहुत ज़रूरी है. चलिए आइए जानें सिर के पास किन चीजों को रखकर सोना चाहिए.


सुगंधित फूल
सोने के पहले तकिये के पास सुंगधित फूल रखकर सोएं. इससे मानसिक शांति मिलती है और नींद अच्छी आती है साथ ही वैवाहिक जीवन उत्तम होता हैं.


सिक्का
सोते समय एक छोटी कटोरी में सेंधा नमक और एक रुपए का सिक्का अपने सिरहाने पूर्व दिशा की ओर रखें. इससे सेहत दुरुस्त रहेगी.


लहसुन
सोते समय लहसुन की कुछ कलियां अपने तकिए के नीचे रखकर सोएं. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नींद अच्छी आती है.


दूध
रविवार के दिन सोते समय एक गिलास में दूध लें और इसे सिरहाने रखकर सो जाएं. सुबह उठकर नहा धोकर दूध को किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें.इससे धन संबंधी समस्याएं दूर होंगी.


सौंफ
तकिये के नीचे सौंफ रखकर सोने से राहु दोष कम जाता है और बुरे सपनों में राहत मिलती है साथ ही मानसिक परेशानियां से छुटकारा मिलता है.


हरी इलायची
तकिए के नीचे हरी इलायची रखकर सोने से व्यक्ति को गहरी नींद आने में मदद मिलती है.


पानी का लोटा 
सोते समय अपने सिरहाने तांबे के लोटे में पानी भरकर रखें और सुबह किसी पेड़ या पौधे में डाल दें. ऐसा करने से सेहत में लाभ मिलता हैं.


चाकू 
सोते समय तकिये के नीचे चाकू, कैंची या लोहे की कोई वस्तु जरूर रखें. इससे सपने में चौंक कर उठ जाने वाली समस्या खत्म होती है और डरावने सपने नहीं आते.


ये भी पढ़ें :- Vastu Remedies For Good Sleep: जानिए शयन से जुड़े क्या है खास नियम, जो आपके लिए हैं फायदेमंद 


Chawal Ke Totke: चावल के इन चमत्कारी टोटकों से दूर होगी धन संबंधी समस्या, कुछ ही दिनों में हो जाएंगे मालामाल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें