Vastu Tips For Home: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में रखी हर चीज व्यक्ति के जीवन पर अपना प्रभाव डालती है. वास्तु में हर चीज रखने की एक निश्चित दिशा बताई गई है. वास्तु के अनुसार कुछ खास तरह के चित्र और तस्वीरें घर में बरकत लाने का काम करती हैं तो वहीं कुछ तस्वीरें अशुभ मानी जाती हैं. वास्तु के अनुसार घर की दीवारों पर इन्हें लगाने से घर में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है. आइए जानते हैं कि घर में किस तरह की तस्वीरें बिल्कुल भी नहीं लगानी चाहिए.


घर में न लगाएं ऐसी तस्वीरें



  • कई लोग प्यार के प्रतीक के तौर पर घर में ताजमहल की फोटो या शो पीस लगाते हैं जबकि वो एक मकबरा है. घर में ताजमहल की फोटो लगाना अशुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार जिस घर में ताजमहल की फोटो लगी रहती है वहां नकारात्मक ऊर्चा का संचार होता है.

  • घर में कोई भी ऐसी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए जिसमें युद्ध और हिंसा दिखाई दे. यही वजह है कि घर में महाभारत की तस्वीर लगाना अशुभ माना जाता है. जिस घर में महाभारत की तस्वीर होती है वहां परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव बना रहता है.

  • घर में ऐसी तस्वीरें लगाने से बचें जिसमें कोई चीज डूबती हुई नजर आए. जैसे कि डूबता सूरज, डूबती नाव या जहाज अच्छे संकेत नहीं देते हैं. इस तरह की तस्वीरें घर के सदस्यों के मन में उदासी लाती हैं और घर से सकारात्मक ऊर्जा चली जाती है.

  • वास्तु के अनुसार घर में जंगली जानवरों की तस्वीरें लगाने से भी बचना चाहिए. ऐसी तस्वीरें घर में हिंसा बढ़ाने का काम करती हैं. जिस घर में ऐसी तस्वीरें होती हैं वहां हर समय घर में अशांति और कलह बना ही रहता है. इस घर के सदस्यों का व्यवहार भी हिंसक हो जाता है.

  • वास्तु के अनुसार झरने की तस्वीरों का घर की आर्थिक स्थिति पर बुरा पड़ता है. कहा जाता है कि बहते पानी की तरह पैसा भी घर से बाहर की तरफ जाने लगता है और घर में बहुत अधिक फिजूलखर्ची बढ़ जाती है.


ये भी पढ़ें


एकादशी के दिन क्यों नहीं खाते हैं चावल? वजह जानकार अभी रह जाएंगे हैरान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.