Vastu Tips: कर्ज की समस्या से मुक्ति दिलाते हैं ये आसान से वास्तु टिप्स, आप भी आजमाएं
Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय भी बताए गए हैं जिन्हें आजमा कर कर्ज की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. आइए जानते हैं वास्तु से जुड़े इन उपायों के बारे में.
![Vastu Tips: कर्ज की समस्या से मुक्ति दिलाते हैं ये आसान से वास्तु टिप्स, आप भी आजमाएं Vastu tips try these simple remedies help to get rid of the debt problem Vastu Tips: कर्ज की समस्या से मुक्ति दिलाते हैं ये आसान से वास्तु टिप्स, आप भी आजमाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/2eb89faa951ca8655b307760e1adaead1687150940918466_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vastu Tips for Money: वास्तु शास्त्र में ऊर्जा का विशेष महत्व माना जाता है. वास्तु शास्त्र सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पर आधारित है. सकारात्मक ऊर्जा घर में सुख-समृद्धि लाती है जबकि नकारात्मक ऊर्जा की वजह से जीवन में कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ती हैं. घर में वास्तु दोष हो तो व्यक्ति मानसिक रूप से हमेशा परेशान रहता है. वास्तु दोष की वजह से कई बार व्यक्ति पर कर्ज भी चढ़ जाता है.
आर्थिक रूप से भी उसे कई तरह की समस्या उठानी पड़ती है. यहां तक की उसे कर्ज भी लेना पड़ जाता है. हालांकि वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय भी बताए गए हैं जो इन परेशानियों से बाहर निकालने का काम करते हैं. कर्ज से मुक्ति के लिए आप वास्तु शास्त्र के कुछ उपाय अपना सकते हैं.
कर्ज की समस्या से छुटकारा पाने के उपाय
- घर का वास्तु खराब हो तो घर में आर्थिक समस्या लगी रहती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर का शौचालय दक्षिण-पश्चिम हिस्से में बना हो तो घर के सदस्य हमेशा कर्ज के बोझ में दबा रहते हैं. इसलिए गलती से भी घर की इस दिशा में शौचालय नहीं बनवाना चाहिए.
- कर्ज की समस्या से मुक्ति पाने के लिए घर में कांच लगवाना बहुत शुभ माना जाता है. यह कांच घर या दुकान की उत्तर-पूर्व दिशा में लगवाना चाहिए. कांच के रंग का भी खास ख्याल रखना चाहिए. यह लाल, सिंदूरी या मैरून रंग का नहीं होना चाहिए.
- कर्ज से जल्द से जल्द मुक्ति पाने के लिए वास्तु का ये उपाय बहुत कारगर है. अपने धन को घर या दुकान की उत्तर दिशा में रखें. ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति तो मिलती ही है, साथ ही धन लाभ भी होता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार आर्थिक समस्या दूर करने के लिए आपको घर में छोटे-मोटे बदलाव करते रहना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार मुख्य द्वार के पास एक और छोटा-सा द्वार लगवाने से घर में धन का आगमन होता है.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार कर्ज की किस्त हमेशा मंगलवार के दिन ही चुकानी चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से कर्ज जल्दी उतर जाता है.
ये भी पढ़ें
भाई को राखी बांधने से पहले करें ये शुभ काम, सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि, बढ़ेगी आयु
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)