Vastu tips for Unmarried room, Mistake: घर में मौजूद हर वस्तु का वास्तु से संबंध है. वास्तु दोष और ग्रहों के अशुभ प्रभाव की वजह से स्वास्थ संबंधी परेशानियां, घर में विवाद, विवाह में रुकावटे आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वास्‍तु शास्‍त्र में कुंवारे लड़के-लड़कियों के कमरे में कुछ चीजों को रखने की मनाही की गई है. खासतौर पर जब आप विवाह योग्य हैं और जीवनसाथी की तलाश में है तो वास्तु के नियम का जरूर पालन करें और शास्त्रों के अनुसार कुछ चीजें अपने बेडरूम में न रखें. ऐसा करने पर शादी में बाधाएं आती है. आइए जानते हैं क्या हैं वो वस्तुएं.


फोटो


कमरे की सजावट के लिए अक्सर लोग मन मोहने वाली पेंटिंग लगाते हैं. जो विवाह योग्य जातक उनके बेडरूम में कभी बहते हुए पानी, नदी, झरने की फोटो नहीं लगानी चाहिए. वास्तु के अनुसार ये पोस्टर शादी में बाधा डालते हैं. इन्हें तुरंत हटा लें. सुंदर फूलों या फिर लव बर्ड्स की तस्वीर लगा सकते हैं.


कमरे की छत


वास्तु के अनुसार अविवाहित लड़के-लड़कियों के कमरे के बीच कोई पिलर या बीम होना अशुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार शादी के योग्य लोगों के बेडरूम की छत दो हिस्सों में विभाजित नहीं होनी चाहिए.


सोने की दिशा


वास्तु में सोने की दिशा आपकी कई परेशानियों का कारण बनती है. ऐसे में जो लोग शादी के लिए लाइफ पार्टनर ढ़ूंढ रहे हों उन्हें विशेष तौर पर दक्षिण दिशा की तरफ सिर करके नहीं सोना चाहिए. सोने की सही दिशा उत्तर पश्चिम है. दिशा गलत हो तो शादी में कई तरह की अड़चने आती हैं. ध्यान रखें बेड का सिरा खिड़की या दीवार से सटा न हो.


बेड


वे लोग जो विवाह योग्य हैं हमेशा एक गद्दे वाले बिस्तर पर ही सोए. साथ ही बेड के नीचे लोहे के बर्तन न रखें. वास्तु के अनुसार ये अनुचित होता है. अगर बेड के सामने टॉयलेट-बाथरूम का दरवाजा खुलता है तो उसे इस्तेमाल न होने पर बंद ही रखें. इससे नकारात्मकता आती है और शादी में बाधाएं उत्पन होती हैं.


Chanakya Niti: ये हैं वो 3 आदतें, जिनके चलते होगी आपकी हर जगह तारीफ


Vastu tips for Food: खाने के बाद थाली में न धोएं हाथ, वरना भगुतना पड़ेगा ये परिणाम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.