एक्सप्लोरर
Advertisement
Vastu Tips: कैसे करें घर की कंगाली दूर? रहते हैं परेशान, जानें ये सरल उपाय
Vastu Tips: हर व्यक्ति धन की देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करके अपने घर के कंगाली को दूर करना चाहता है, लेकिन सबके साथ ऐसा नहीं होता है.
Vastu Tips: बड़े भाग मानुष तन पावा ऐसे में अगर आपके घर में खुशाली नहीं रहती तो आपका जीवन व्यर्थ हो जाता है. इसके लिए आवश्यक है कि आप अपने घर में सुख शांति और समृद्धि के लिए माता लक्ष्मी की पूजा करें. जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी और आपका घर धन-धान्य से परिपूर्ण होगा. अगर अथक परिश्रम करने के पश्चात भी आपके घर में कंगाली बनी हुई है, तो आपको कुछ नियमित उपाय करने चाहिए, जिससे घर में खुशहाली आए. वास्तु के छोटे-छोटे उपाय अपनाकर आप अपनी कंगाली दूर कर सकते हैं.
वास्तु टिप्स, उपाय
- घर के कंगाली को दूर करने के लिए घर में तुलसी का पौधा लगाना अत्यंत आवश्यक है. तुलसी के पौधे के आसपास सफाई रखें. शाम के समय तुलसी के पौधे पर दीपक जलाएं.
- घर में किसी प्रकार का टूटा हुआ बर्तन नहीं रखना चाहिए. क्योंकि इससे अनिष्ट की संभावना होती है, और तंगहाली बनी रहती है.
- घर में खुशहाली लाने के लिए कभी भी घर में बंद घड़ी को न रखें. क्योंकि बंद घड़ी से आपकी किस्मत बंद हो जाती है. और घर में धनागमन रुक जाता है जिससे गृह क्लेश बढ़ जाता है.
- जिस घर में नल से अनवरत पानी टपकता रहता है, उस घर में भी धन नहीं टिकता. अगर आपके जल निकासी की व्यवस्था वास्तु के अनुसार नहीं है, तो भी आपको कंगाली से जूझना पड़ता है. आपके घर से पूर्व या उत्तर की ओर पानी निकलने की व्यवस्था होनी चाहिए. इससे सुख समृद्धि आती है. टपकते हुए नल को तुरंत ठीक कराएं.
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मकड़ी के जाले से भी धन हानि होती है. अतः इससे बचने के लिए घर के हर कोने की साफ सफाई रखें और मकड़ी के जाले न जमा होने दें.
- माता लक्ष्मी को प्रसन्न रखने के लिए विघ्नहर्ता गणेश की मूर्ति को या प्रतिमा को मुख्य द्वार पर स्थापित करना चाहिए, इससे घर में खुशाली आती है.
- घर के मुख्य दरवाजे के सामने जूते उतारना अशुभ माना जाता है इससे लक्ष्मी रुष्ठ होती हैं. इसलिए आपको घर के दरवाजे के सामने जूते नहीं उतारने चाहिए और न ही मेहमानों को उतारने के लिए कहना चाहिए.
- घर में संध्या के समय झाड़ू नहीं लगानी चाहिए. झाड़ू को छुपा कर रखना चाहिए. इसको पैर से नहीं छूना चाहिए. इसे माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion