Vastu Tips for Money: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है. प्राचीन काल से ही लोग वास्तुशास्त्र के नियमों को मानते आ रहे हैं. इस शास्त्र में जीवन से संबंधित कई बातें बताई गई हैं. वास्तु शास्त्र के ज्ञाता यह बताते हैं कि अगर किसी इंसान के जीवन में हमेशा आर्थिक परेशानी बनी रहे या धन कमाने के संसाधनों में परेशानी आ रही हो तो इसका सीधा सा अर्थ होता है कि उसके घर में वास्तु दोष है. बिना वास्तु दोष को दूर किए उसकी समस्या का समाधान नहीं होगा. इसलिए वास्तु शास्त्र में बताई गई बातों को लोग गंभीरता से लेते हैं, और उन्हें दूर करने का यथासंभव प्रयास करते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
अंदर से बाहर की ओर लगाएं झाड़ू
झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. वास्तु शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि झाड़ू को हमेशा अंदर से बाहर की ओर लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर की आर्थिक परेशानियां कम होती हैं. कष्ट दूर भाग जाते हैं. झाड़ू को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां पर वह आसानी से बाहरी लोगों को नजर न आए.
कबूतर का घोंसला
वास्तु शास्त्र के अनुसार कबूतर का घोंसला लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता है. अगर किसी घर में कबूतर का घोंसला हो तो दरिद्रता आती है. घर में कबूतर का अंडा नहीं टूटना चाहिए. क्योंकि इससे आर्थिक परेशानियां बढ़ती हैं. घर में कबूतर का घोंसला अशुभ माना जाता है. इसलिए घर में कहीं भी कबूतर का घोंसला हो तो उसे तुरंत हटाया जाना चाहिए.
कांटेदार वृक्ष
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में या घर के बाहर कहीं भी कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए. क्योंकि इससे धन संबंधी समस्या आती है. अपने बगीचे में या आंगन में दूधिया पौधे भी नहीं लगाने चाहिए.
मकड़ी के जाले
वास्तु शास्त्र के अनुसार यह बताया गया है कि मकड़ी के जाले घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं. अगर किसी के घर में कूड़ा करकट इकट्ठा रहता है तो उससे लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसलिए आप अपने घर की साफ सफाई रखें. टूटी फूटी चीजें घर में अगर हो तो उसे तुरंत हटा दें.
नल से पानी टपकना
वास्तु शास्त्र के अनुसार नल से पानी टपकना भी दरिद्रता की निशानी होता है. क्योंकि पानी को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. जिस घर के दीवारों पर सीलन लगी रहती है वहां पर हमेशा पैसे की तंगी बनी रहती है. नल से पानी टपकता रहने से वहां कभी समृद्धि नहीं आती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.