Vastu Shastra: लक्ष्मी जी की कृपा पानी है तो भूलकर भी ने करें ये 2 गलतियां, धन संबंधी दिक्कतें होंगी दूर
Vastu Tips: धन की जरूरत सभी को होती है. लेकिन कभी-कभी जाने अंजाने में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं जिस कारण जीवन में धन की कमी से जुझना पड़ता है. लेकिन इन गलतियों को सुधारा भी जा सकता है. कैसे, आइए जानते हैं.
Negative Energy In Home: लक्ष्मी जी को धन की देवी माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार लक्ष्मी जी की कृपा उसी व्यक्ति को प्राप्त होती है जो कुछ विशेष बातों का ध्यान रखता है. छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर जीवन में आने वाली धन संबंधी दिक्कतों को दूर किया जा सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ है, तो लक्ष्मी जी का आर्शीवाद प्राप्त होता है. वहीं जब घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो जाता है तो धन संबंधी दिक्कतें व्यक्ति को घेरने लगती हैं. इसलिए घर की सकारात्मक ऊर्जा को नष्ट होने से बचाना चाहिए. घर की सकारात्मक ऊर्जा कुछ गलत कार्यों से नष्ट होने लगती हैं और इसका पता भी नहीं चल पाता है. जब तक पता चलता है तब तक काफी नुकसान हो चुका होता है. इसलिए इन बातों पर गौर करें.
डस्टबिन कहां रखना चाहिए डस्टबिन कहां रखना चाहिए? ये एक महत्वपूर्ण सवाल है. इस बात पर लोगों का अधिक ध्यान नहीं जाता है. लेकिन डस्टबिन भी सकारात्मक ऊर्जा को नकारात्मक ऊर्जा में बदलने में अहम भूमिका निभाता है. अक्सर लोग डस्टबिन को घर के मुख्य दरवाजे पर रख देते हैं. लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. डस्टबिन को मुख्य द्वार पर रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. हिंदू धर्म में घर के मुख्य द्वार पर शाम को घी का दीपक जलाने को शुभ माना जाता है. इसका कारण ये है कि घर के मुख्य द्वार पर जलाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और लक्ष्मी जी का आर्शीवाद प्राप्त होता है.
रात को झूठे बर्तन रखना रात को झूठे बर्तन रखना बहुत ही गलत आदत है. रात के समय कभी भी रसाई में झूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए उन्हें सोने से पहले अच्छे ढंग से धोकर रखना चाहिए. यदि ऐसा नहीं करते हैं तो घर में बहुत तेजी से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है.
Chanakya Niti: चाणक्य नीति कहती है, जीवन में सुखी रहना है तो इन दो रिश्तों को कभी खराब न करें