Vastu Tips: अथक परिश्रम करने के पश्चात भी अगर घर में सुख शांति नहीं है और कंगाली बनी हुई है. तो इसका सीधा सा मतलब होता है कि आपके घर में दोष है, जिसे आप वास्तु दोष भी कह सकते हैं. घर बनाते समय छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाता है. घर बन जाने के बाद भी घर में रखी जाने वाली चीजें अपनी जगह व्यवस्थित रहें इस बात की जानकारी भी जरूरी है. अगर घर की चीजें वास्तु के अनुसार व्यवस्थित की जाए तो गृह क्लेश के संभावना कम हो जाती है. घर में लक्ष्मी का आगमन होता है. सुख समृद्धि बढ़ती है और आपसी प्रेम प्रगाढ़ होता है.
कैसे सजाएं घर की दीवार
- दीवार पर लगे हुए चित्रों का भी वास्तु शास्त्र में बहुत महत्व है. कुछ विशेष प्रकार के चित्र दीवार पर नहीं लगाने चाहिए, इससे लड़ाई झगड़े बढ़ते हैं.
- किसी भी हिंसक प्रकृति के जानवर का चित्र दीवार पर नहीं लगाना चाहिए, इससे मानसिक विकार उत्पन्न होता है और मन में हिंसा का भाव जागता है.
- किसी भी युद्ध क्षेत्र का चित्र दीवार पर नहीं लगाना चाहिए. इससे भी गृह क्लेश के संभावना बढ़ती है, और आपसी संबंध खराब होते हैं. लड़ाई झगड़े की स्थिति बनी रहती है.
- उत्तेजक मुद्रा में खड़े या बैठे किसी भी जानवर की फोटो दीवार पर नहीं लगानी चाहिए.
- डूबते हुए सूरज का चित्र भी दीवार पर नहीं लगाना चाहिए.
- प्राकृतिक आपदा से जुड़ी हुई कोई भी तस्वीर दीवार पर नहीं लगानी चाहिए. जैसे गिरती हुई इमारत, उफनती हुई नदी, झंझावात में गिरता हुआ पेड़ आदि.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.