Vastu Shastra, Vastu Tips for Home, Vastu Dosh: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) एक ऐसी विधा है जिसमें घर के अंदर या बाहर होने वाले दोष को दूर करने के उपाय बताये गए है. वास्तु दोष (Vastu Dosh) दूर होने से घर में सुख समृद्धि और शांति बनी रहती है, परिवार खुशहाल रहता है तथा घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में कुछ ऐसी चीजें पड़ी रहती हैं जिससे घर के अंदर वास्तु दोष उत्पन्न होता है. इसके फ़लस्वरूप घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलती है जो घर परिवार की तरक्की को रोकती है, घर के अंदर अशांति का वातावरण पैदा करती है. आइये जानें घर के अंदर ऐसी कौन सी चीजें होती है जो वास्तु दोष का कारण बनती हैं.


घर में ना रखें ये चीजें



  1. बहुत सारे लोग ऐसे है जो फूलों के बड़े शौकीन होते हैं. वे अपने घरों को फूलों से सजाते हैं. घर के मंदिर में देवतों को फूलों की माला पहनाते या फिर उन्हें फूल अर्पित करते हैं. ऐसे में इन लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि घर में कभी मुरझाये फूल न रहें. जो फूल सूख चुके हों या सूख रहें हों तो उन्हें घर से हटा देना चाहिए. घर के अंदर हमेशा तरोताजा फूल ही रखना चाहिए क्योंकि मुरझाए हुए फूल से नकारात्मकता बढ़ती है.

  2. घर में पेड़-पौधों और फूलों को सकारात्मक ऊर्जा का कारक माना जाता है. साथ ही ये पेड़ पौधे घर की शोभा बढ़ाते हैं. ऐसे में यह अति आवश्यक होता है कि घर में लगे पेड़ पौधे की उचित देखभाल करें.  यदि कोई फूल मुरझा जाए तो उसे हटा कर नए फूल लगा दें.

  3. घर हो या दफ्तर, यहां पर कभी भी उलझे हुए तार, खराब पड़े हुए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए क्योंकि वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ माना जाता. वास्तु शास्त्र के अनुसार ये चीजें नकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि करती हैं जो कि तरक्की और धन प्राप्ति में बाधा बनती हैं.

  4. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में कभी भी हिंसक जानवरों या ताजमहल की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए क्योंकि इससे घर में तनाव और आपसी मनमुटाव पैदा होता है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.