Vastu Tips: घर और ऑफिस में कहां रखना चाहिए डस्टबिन? गलत स्थान पर रखने से होती है हानि
Vastu Tips: डस्टबिन यानि कूड़ादान यदि गलत स्थान पर रखा हो तो हानि का कारण बन जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसान घर या ऑफिस में गलत स्थान पर डस्टबिन रखने से कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
Right Placement Of Dustbin: वास्तु शास्त्र के अनुसार डस्टबिन नकारात्मक ऊर्जा का केंद्र होता है. इसलिए घर या ऑफिस में इसे निर्धारित स्थान पर ही रखना चाहिए. गलत स्थान पर डस्टबिन रखने से धन हानि और रोग होने की संभावना बढ़ जाती है. घर या ऑफिस में डस्टबिन किसी दिशा में रखना चाहिए, आइए जानते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक डस्टबिन को कभी घर और ऑफिस के उत्तर दिशा में नहीं रखना चाहिए. डस्टबिन को उत्तर दिशा में रखने से घर के सदस्यों और ऑफिस के कर्मियों की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव देखा जाता है. घर का कोई सदस्य यदि बीमार है तो उसे सही होने में समय लगता है. रोग आसानी से पीछा नहीं छोड़ता है. इसलिए उत्तर दिशा में डस्टबिन को नहीं रखना चाहिए.
आय में कमी आती है उत्तर दिशा में डस्टबिन रखने से धन संबंधी परेशानियां भी आती हैं. ऐसा भी माना जाता है कि उत्तर दिशा में डस्टबिन रखने से लक्ष्मी जी नाराज होती हैं. नकारात्मक ऊर्जा भी वृद्धि होती है. वहीं करियर को लेकर भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बच्चों की पढ़ाई पर इसका अच्छा असर नहीं होता है. पढ़ाई में मन कम लगता है.
साउथ वेस्ट में डस्टबिन को रखना चाहिए वास्तु शास्त्र के अनुसार घर या ऑफिस में डस्टबिन रखने की सही दिशा साउथ वेस्ट के साउथ, ईस्ट के साउथ ईस्ट, साउथ ईस्ट के साउथ और नॉर्थ वेस्ट के वेस्ट साइड होती है. वहीं एक विशेष को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि डस्टबिन को कभी भी बेडरूम में नहीं रखना चाहिए. इसके साथ ही ड्रेसिंग टेबल के पास भी डस्टबिन नहीं रखना चाहिए. इससे दांपत्य जीवन में दिक्कतें आती हैं. वाद विवाद की स्थिति भी बनती है.
डस्टबिन को हर दिन साफ करना चाहिए वास्तु शास्त्र के अनुसार डस्टबिन को हर दिन साफ करना चाहिए. डस्टबिन को खुला नहीं रखना चाहिए. मंदिर के पास डस्टबिन को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए.
Chanakya Niti: सुखद दांपत्य जीवन जीना चाहते हैं तो चाणक्य की इन बातों को जीवन में उतार लें