Vastu Tips for Home and Office: हर इंसान का सपना होता है कि उसका अपना एक सुंदर सा घर हो जिसे वो स्वर्ग सा सुंदर बनाए और इसी तरह कई लोगों के जीवन में खुद का ऑफिस हो और उस ऑफिस से उन्हें मान -सम्मान, धन की प्राप्ति हो लेकिन ये सभी सपने तब चूर-चूर हो जाते हैं जब आप कुछ खास बात का ध्यान नहीं रखते. आइयें जानते हैं अंक ज्योतिष विवेक त्रिपाठी से कि ऑफिस या घर लेते हुए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे कोई दुष्परिणाम का सामना आपको ना करना पड़े.
घर-ऑफिस लेते समय इन बातों का रखें ख्याल
- घर का मुख्य दरवाजा पूर्व या उत्तर की ओर होने से घर में आती है सुख- समृद्धि.
- घर सिंह मुखी ना होकर गौमुख वाला होना चाहिए यानी घर की शुरुआत में छोटा और पीछे चौड़ा या बड़ा इससे घर में शुभ समाचार आते रहते हैं.
- घर या ऑफिस के दक्षिण में किसी प्रकार की जमीन धंसी नही होनी चाहिए या कोई गहराई वाला भाग नहीं दिखना चाहिए नहीं तो पैसा घर में टिकता नहीं है.
- घर या ऑफिस लेने से पहले अंक ज्योतिष शास्त्र का भी विशेष महत्व है , आप किस अंक का घर या फ्लैट ले रहें हैं ये भी बहुत मायने रखता है.
- ऑफिस नंबर या घर का नंबर आपके मूलांक के हिसाब से मित्र अंक है उसका ध्यान रखना चाहिए
- शत्रु अंक वाला नंबर कभी आपको शुभ फल नहीं देगा इसलिए अपने मूलांक के मित्र अंक वाला ही नंबर घर या फ्लैट का होना चाहिए
- घर या फ्लैट लेने से पहले उसकी छत की ऊंचाई पर भी ध्यान देना चाहिए क्योंकि वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि जितनी ऊंचाई वली छत होगी उतना ही आपका समाज के सामने सिर भी ऊंचा रहेगा. निचली छत डिप्रेशन का शिकार बनाती है.
तो आप भी इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें, जिससे जीवन में आपको दिक्कत या समस्याओं का सामना ना करना पड़े.
Good Morning: घर से बाहर निकलते समय पहले कौन सा पैर आगे रखना चाहिए, दायां या बायां? जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.