Vastu Tips For Family : कलह और तनाव किसी को भी अच्छी नहीं लगती है. लेकिन जब ये घर में प्रवेश कर जाती है तो हर सदस्य पर इसका बुरा प्रभाव ही देखने को मिलता है. मानवीय गलतियों के साथ-साथ कभी-कभी इसके पीछे वास्तु दोष की समस्या भी होती है, जिसे हम पहचान नहीं पाते हैं. यदि अचानक कलह और तनाव की स्थिति बनती है बिना वजह के विवाद शुरू हो जाता है तो कहीं न कहीं ये वास्तु दोष हो सकता है. इसलिए इसे फौरन दूर करना चाहिए.
मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्ति की दशा ठीक करें
वास्तु के अनुसार घर के मंदिर में कभी भी देवी-देवताओं की तस्वीर या मूर्ति को आमने-सामने नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव बढ़ता है. इसके साथ ही, देवी-देवता की एक से ज्यादा तस्वीर नहीं लगानी चाहिए. ये भी लड़ाई-झगड़े का कारण बनता है.
पंचमुखी दीपक घर में जलाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने पंचमुखी दीपक प्रज्जवलित करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इतना ही नहीं, अष्टगंध जलाकर उसकी सुगंध पूरे घर में फैलाने से घर में सुख-शांति आती है.
बार-बार बिजली के उपकरण खराब हो रहें तो उन्हें बदल दें
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगे फ्यूज बल्बों को अशुभ माना गया है. इतना ही नहीं, वास्तु के अनुसार घर के कोनों में अंधेरा होना भी अशुभ होता है. वास्तु जानकारों का कहना है कि बिजली के खराब उपकरणों को घर में रखने से गृह कलेश और तनाव बढ़ सकता है.
जूते-चप्पल सही ढंग से रखें
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में जूते-चप्पल कभी भी इधर-उधर न फेंके. ऐसा करने से गृह कलेश बढ़ता है और धन की बर्बादी होती है.
केसर का उपाय करें
परिवार में चल रहे झगड़ों से निपटने के लिए केसर का उपाय भी लाभकारी होता है. इसके लिए चुटकी भर केसर पानी में मिलाकर स्नान करें. फिर पूजा पाठ कर केसर का तिलक लगाएं. कहते हैं कि केसर वाला दूध पीने से भी घर में शांति आती है और क्लेश नहीं होता.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Shani Dev : शनि साढ़े साती और ढैय्या के बुरे प्रभावों से बचने के लिए शनिवार को करें ये उपाय