Money Plant Vastu Tips: सभी घरों में मनी प्लांट का पौधा होता है. इस पौधे की पत्तियां देखने में बेहद खूबसूरत लगती है. मनी प्लांट मिट्टी और पानी किसी में भी बड़ी आसानी से लग जाता है और बहुत ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है. माना जाता है कि मनी प्लांट का पौधा जितना ज्यादा हरा भरा होगा, उतना ही शुभ होगा. हरा पौधा व्यक्ति की खुशहाली का प्रतीक माना जाता है.


वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट (Money Plant) का काफी अधिक महत्व है. मान्यता है कि घर पर इसे लगाने से आर्थिक स्थिति सही रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यही वजह है कि लोग मनी प्लांट घर में लगाते हैं. घर में शुक्र ग्रह का बुरा प्रभाव ना हो और सुख-समृद्धि बनी रहे तो वास्तु में बताए गए मनी प्लांट के इस उपाय को जरूर आजमाएं ताकि धन की कमी ना हो. आइए जानते हैं क्या है उपाय.


इस दिशा में लगाएं मनी प्लांट



  • मनी प्लांट लगाते समय दिशा का खास ध्यान रखना चाहिए जैसे-

  • मनी प्‍लांट को हमेशा आग्‍नेय दिशा यानी कि दक्षिण-पूर्व में ही लगाएं. यह सबसे शुभ दिशा मानी जाती है. माना जाता है कि इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

  • मनी प्‍लांट कभी भी ईशान द‍िशा यानी कि उत्‍तर-पूर्व में नहीं रखें. कहा जाता है कि इस दिशा में मनीप्लांट रखने से भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

  • वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार इसे कभी भी घर के बाहर न रखें. हमेशा अंदर ही रखें.

  • इसे ऐसी जगह रखें, जहां दूसरों की सीधी नजर इस पर न पड़े.

  • मनी प्लांट का संबंध शुक्र ग्रह से होता है इसलिए जिस घर पर मनी प्लांट सही दिशा में रखा होता है, वहां शुक्र ग्रह का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता और सुख-समृद्धि का वास होता है.


इस तरह से बांधें लाल धागा



  • मनी प्लांट में लाल धागा बांधते समय कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है जैसे -

  • शुक्रवार के दिन सुबह नहाने के बाद मां लक्ष्मी की पूजा करें और धूप दीप जलाएं.

  • इसके बाद जिस धागे को आप मनी प्लांट में बांधने वाले हैं उसे मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें.

  • फिर मां की आरती करें और लाल धागे पर कुमकुम लगाएं. अब इस धागे को मनी प्लांट के जड़ के चारों ओर बांध दें.