Astrology, Vastu Tips for Plants: आज के इस भौतिकवादी युग में लोग अपने घरों में कई तरह का पेड़-पौधे लगते हैं. ये पड़े पौधे जहां घर की शोभा तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही ये ऑक्सीजन निकालकर और कार्बन डाईआक्साइड अवशोषित कर घर का वातावरण भी शुद्ध करते हैं. वही वास्तु शास्त्र के मुताबिक़ ये पेड़-पौधे घर की आर्थिक परेशानी को दूर करते हैं. घर परिवार में सुख समृद्धि और शांति लाते हैं. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं. परंतु घर में पेड़ पौधे को लगाते समय वास्तु के इन नियमों का पालन करने से ही घर की तरक्की होती है. वहीं कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जिनको घर में लगाने से घर में कंगाली आती है और उसका प्रभाव नकारात्मक पड़ता है. इसीलिए  वास्तुशास्त्र ऐसे पौधों को घर के अंदर लगाने की इजाजत नहीं देता है. ऐसे में इन पौधों को घर के अंदर भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए. 

  


कैक्टस के पौधे


वास्तु शास्त्र के अनुसार कैक्टस के पौधे को घर के अंदर लगाने से घरों में नकारात्मक ऊर्जा आती है जो घर परिवार में कलह पैदा करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घरों में पत्तियों पर कांटेदार और नुकीले कांटों वाले पौधों को नहीं लगाना चाहिए. कैक्टस घर में दुर्भाग्य ला सकता है. साथ ही परिवार में तनाव और चिंता भी आ सकती है.


कपास के पौधे


वास्तु शास्त्र के अनुसार कपास के पौधे को घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए. मान्यता है कि कपास का पौधा घर के अंदर दुर्भाग्य लाता है. इसे अशुभता का प्रतीक माना जाता है.


बोनसाई के पौधे


वास्तु शास्त्र के अनुसार, बोनसाई का पौधा घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए. इससे पारिवारिक सदस्यों का जीवनचक्र बाधित होता है. इससे बिजनेस और नौकरी में भी बाधा उत्पन्न होती है.


इमली के पौधे


वास्तुशास्त्र के अनुसार, इमली के पौधे मानसिक शांति को वाधित करते हैं. इसलिए इन्हें घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए.


मेहंदी के पौधे


मर्टल या मेहंदी के पौधे को घर में नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इन पौधों में बुरी आत्माएं रहती हैं. जिससे तनाव पैदा होता है और घर का पूरा वातावरण भंग हो जाता है.


 



Sawan 2022: सावन में लगाएं ये पौधे, बरसेगी शिव-लक्ष्मी की कृपा, होगा धन लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.