ग्रहों को कुपित करता है घर में बिखरा पड़ा इलेक्ट्रॉनिक कबाड़, जानिए कैसे
आजकल घरों में कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, कैमरा और ब्लूटूथ डिवाइसेज के अलावा तमाम इलेक्ट्रॉनिक सामानों की अधिकता देखी जाने लगी है. लोग इनका इस्तेमाल करते हैं साथ ही खराब आइटमों को भी घर में बनाए रखते हैं. इससे लगभग सभी ग्रह प्रभावित होते हैं. उनके नकारात्मक प्रभाव जीवन को दुष्कर बनाते हैं.
![ग्रहों को कुपित करता है घर में बिखरा पड़ा इलेक्ट्रॉनिक कबाड़, जानिए कैसे VASTUSHASTRA : electronic waste makes negative house and planet energy ग्रहों को कुपित करता है घर में बिखरा पड़ा इलेक्ट्रॉनिक कबाड़, जानिए कैसे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/20201949/VASTU-TIPS.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में अधिकांश तत्व रासायनिक और वातावरण में तेज प्रतिक्रिया वाले होते हैं. इनसे राहू-केतु और शनि ही नहीं सूर्य एवं गुरु ग्रह भी प्रभावित होते हैं.
इन सामानों को घर अथवा कार्यस्थल पर बिखरा छोड़ देने से उक्त ग्रहों की नकारात्मकता संबंधित व्यक्ति के ग्रह दोष बढ़ाती है. राहू के कारण आकस्मिक अवरोध बढ़ते हैं. बनते काम प्रभावित होने लगते हैं. केतु के प्रभाव से विचारो में दृढ़ता का अभाव बढ़ता है. व्यक्ति अनिर्णय से परेशान रहता है. समय से कार्य कर पाना कठिन होता है.
शनि के नकारात्मक प्रभाव से भाग्य और न्याय का क्षेत्र व्यक्ति का प्रभावित होता है. पारिवारिक मामले बिगड़ते हैं। लंबित कार्य और डिले होने लगते हैं. गुरु बुद्धि और ज्ञान का ग्रह माना जाता है. मशीनी उपकरणों पर गुरु ग्रह दक्षता देता है. विपरीत प्रभाव में व्यक्ति कुशलता कमजोर होती है. महत्वपूर्ण कार्याें को समय से नहीं कर पाता है. अस्पष्टता से सभी क्षेत्र प्रभावित होते हैं.
सूर्य की निगेटिविटी से कार्य वृद्धि और मनोबल घटता है. विस्तार और प्रसिद्धि प्रभावित होते हैं. इलेक्ट््रानिक उपकरणों को घर में यहां वहां फैलाकर न छोड़ें इन्हें तय बॉक्स में सम्हाल कर रखें. इलेक्ट््रानिक उपकरणों की केबल को समेट कर रखें। अन्यथा अनावश्यक भय में वृद्धि होती है. कोशिश यही करें कि बेकार हो चुके इन उपकरणों को यथाशीघ्र घर से निकाल दें. इससे घर की सकारात्मक उूर्जा बेहतर बनी रहती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)