Vehicle Astrology: यह बात सच है कि रंगों का हमारे जीवन पर अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए लोग रंगों का चुनाव बहुत ही सोच-समझकर करते हैं. फिर चाहे वो गाड़ी ही क्यों ना हो. ज्योतिष के अनुसार अगर आप अपनी राशि के हिसाब से गाड़ी का रंग चुनते हैं तो जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. आइए आपको बताते हैं कि राशि के हिसाब से किस रंग की गाड़ी खरीदनी चाहिए.


मेष राशि (Aries)
मेष राशि के लोग नीले रंग, लाल, केसरिया और पीले रंग की गाड़ी लें. यह रंग आपके लिए काफी शुभ होता है.


वृषभ राशि (Taurus)
इस राशि के लोगों के लिए सफेद और हरा रंग शुभ होता है. आप इस रंग की गाड़ी लें.


मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि के लोग लाल, हरा, क्रीम और ग्रे रंग की गाड़ी खरीद सकते हैं. ये सारे रंग इनके लिए शुभ होते हैं.


कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि के लिए गाड़ी का लकी रंग लाल सफेद और पीला होता है. आप इस रंग की गाड़ी लें.ये सभी रंग इस राशि के लोगों के लिए शुभ हैं.


सिंह राशि (Leo)
इस राशि के लोग लाल, केसरिया, पीला, सफेद , सिलेटी और ग्रे रंग की गाड़ी लें. यह रंग अति उत्तम और लाभदायक साबित होगें.


कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वालों के लिए गाड़ी का शुभ रंग नीला, हरा, भूरा और सफेद है. आप इनमें से कोई भी रंग की गाड़ी ले सकते हैं.


तुला राशि (Libra)
तुला राशि के लिए गाड़ी का लकी रंग नीला, सफेद, हरा और काला होता है. इस रंग के वाहन बहुत ही शुभ फल देते हैं.


वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुभ रंग सफेद है. इसके अलावा, आप पीले, केसर और लाल रंग की गाड़ी ले सकते हैं.


धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि के लोगों के लिए लाल, पीला, कांस्य और केसरिया रंग शुभ होता है. ये दोनों रंग इनके जीवन में अच्छे साबित होते हैं.


मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि के जातक हरा, पीला, सिलेटी और ग्रे शेड की गाड़ी चुन सकते हैं। ये दोनों रंग आपके जीवन खुशियां भर देंगे.


कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि वालों के लिए भाग्यशाली रंग ग्रे, सफेद, हरा, पीला और नीला होता है.आप इस रंग की गाड़ी लें.


मीन राशि (Pisces)
इस राशि के लोगों के लिए भाग्यशाली रंग सफेद, केसरिया,लाल, ब्रॉन्ज, सुनहरा और पीला होता है.आप इनमें से किसी भी रंग की गाड़ी लें सकते हैं.


ये भी :-Puja Colours Significance: पूजा-पाठ में करें इन 4 रंगों का प्रयोग, बनी रहेगी सुख-समृद्धि


Surya Dev Ki Aarti: पाना चाहते हैं सूर्यदेव की कृपा तो रविवार को करें सूर्यदेव की आरती, होंगे अदभुत फायदे


Disclaimer:यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.