Tula Rashi 10 September 2021: तुला राशि में वर्तमान समय में तुला राशि का गोचर चल रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि को राशि चक्र के अनुसार सातवीं राशि माना गया है. तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं. जो ज्योतिष शास्त्र में लग्जरी लाइफ के कारक हैं. शुक्र शुभ होने पर व्यक्ति को धनवान भी बनाते हैं. पंचांग के अनुसार 10 सितंबर 2021, शुक्रवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. इस दिन पंचमी की तिथि और चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेगा. इस दिन चंद्रमा और शुक्र की युति बन रही है.


शुक्र ग्रह का तुला राशि में आना अत्यंत शुभ माना गया है. तुला राशि, शुक्र की अपनी ही राशि मानी गई है. तुला राशि में शुक्र के फलों में वृद्धि होती है. तुला राशि के साथ साथ इसका प्रभाव मेष से मीन राशि तक के लोगों पर भी दिखाई देता है. 


तुला राशि में 2 अक्टूबर तक बना है 'मालव्य योग'
तुला राशि में शुक्र का गोचर होने से मालव्य नाम का शुभ योग बना हुआ है. इस योग को ज्योतिष शास्त्र में अत्यंत शुभ योग माना गया है, जो धन के मामले में अति शुभ फल प्रदान करता है, इसके साथ ही व्यापार, बाजार, फैशन, मनोरंजन आदि के क्षेत्र में भी अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं. दांपत्य जीवन और प्रेम संबंधों में भी मालव्य योग विशेष लाभ प्रदान करता है. तुला राशि में मालव्य योग 02 अक्टूबर 2021 तक रहेगा.


इन बातों का ध्यान रखें
मालव्य योग का जब निर्माण होता है तो व्यक्ति को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. मालव्य योग का लाभ तभी प्राप्त होता है, जब व्यक्ति अच्छे गुणों को अपनाता है. स्त्रियों का सम्मान करना चाहिए, जो इस बात का ध्यान नहीं रखते हैं, उन्हें इस योग का पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं होता है. इस दौरान गलत आदत और गलत संगत से बचना चाहिए. इसके साथ ही धन और पद का अहंकार नहीं करना चाहिए. परिश्रम करने वालों का आदर सम्मान करना चाहिए. यदि इन बातों का ध्यान रखते हैं तो इस योग का शुभ फल प्राप्त होता है.


यह भी पढ़ें:
Hartalika Teej 2021: 9 सितंबर को है तीज, जानें हरतालिका पूजा समान की लिस्ट और शुभ मुहूर्त


Ganesha Chaturthi 2021: 10 सितंबर से आरंभ हो रहा है गणेश उत्सव, जानें पूजा मुहूर्त और गणेश विसर्जन की डेट


Surya Grahan 2021: साल के आखिरी सूर्य ग्रहण पर 'सूतक' की नहीं बन रही है स्थिति, जानें किस डेट को लग रहा है ग्रहण