Shukra Ast January 2022: शुक्र ग्रह का अस्ता होना वैदिक ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि शुक्र सुख सुविधाओं का कारक ग्रह होता है. जब ये ग्रह अस्त होता है तो इसके शुभ प्रभावों में कुछ कमी आ जाती है. शुक्र अस्त की अवधि धनु राशि में 4 जनवरी 2022 की सुबह 7 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर 14 जनवरी 2022 की सुबह 5 बजकर 29 मिनट तक रहेगी. ये स्थिति 4 राशि वालों के लिए शुभ होने के संकेत मिल रहे हैं.
मिथुन राशि: इस दौरान आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा. जिस वजह से आप नौकरी में पदोन्नति पाने में कामयाब रहेंगे. सैलरी में भी अच्छी खासी ग्रोथ होने के संकेत मिल रहे हैं. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. इस दौरान व्यापार से जुड़े जातकों को भी अच्छा मुनाफा मिल सकता है. आमदनी बढ़ेगी और धन की बचत कर पाने में आ सफल रहेंगे. मेहनत का आपको पूर्ण फल प्राप्त होगा.
कन्या राशि: शुक्र इस राशि के सुख, संपत्ति के चौथे भाव में अस्त होंगे. इस दौरान आपको अपने सभी प्रयासों का अच्छा फल मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. कार्यस्थल में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा. नौकरी में प्रमोशन मिलने के साथ-साथ सैलरी में भी अच्छी बढ़ोतरी होने की उम्मीद दिखाई दे रही है. इस दौरान आप अच्छी जगह निवेश करने की योजना बना सकते हैं. बैंक बैलेंस बढ़ेगा.
कुंभ राशि: शुक्र का धनु राशि में अस्त होना आपके लिए शुभ संकेत है. इस दौरान आपको नौकरी में अच्छी सफलता प्राप्त होने के आसार रहेंगे. ये समय आपके लिए बहुत भाग्यशाली होने वाला है. नई नौकरी के ढेरों ऑफर आ सकते हैं. कार्यस्थल में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मान-सम्मान, प्रोत्साहन और पदोन्नति मिलने के योग बन रहे हैं. व्यापारियों के लिए भी ये समय काफी शुभ दिखाई दे रहा है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
शनि देव की कृपा से इन 4 राशि वाले 2022 में खूब तरक्की करेंगे हासिल, देखें क्या आप भी हैं इसमें शामिल