Virgo Horoscope, Venus Transit in Virgo: कन्या राशि वालों के लिए अगस्त 2021 का महीना महत्वपूर्ण है. कन्या राशि में एक अति महत्वपूर्ण ग्रह का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. कन्या राशि में अब लग्जरी लाइफ और लव रिलनेशन आदि के कारक ग्रह का प्रवेश होने जा रहा है. शुक्र गोचर के दौरान कन्या राशि वालों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.


शुक्र ग्रह (Venus)
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को महत्वूर्ण ग्रह माना गया है. शुक्र को चमकीला तारा भी कहते हैं. अंग्रेजी में शुक्र को वीनस कहा जाता है. शुक्र पृथ्वी के निकटतम ग्रह है. शुक्र को भोर का तारा और सांझ का तारा भी कहा जाता है. शुक्र को शुक्राचार्य भी कहा जाता है. शुक्र को धन और लक्ष्मी जी का कारक माना गया है. मान्यता है शुक्र ग्रह शुभ होने पर जीवन में सभी प्रकार के सुख और समृद्धि प्रदान करता है.


शुक्र का राशि परिवर्तन (Venus Transit in Virgo)
पंचांग के अनुसार 11 अगस्त 2021, बुधवार को सावन यानि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को शुक्र प्रात: 11 बजकर 20 मिनट पर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र 06 सितंबर 2021 तक कन्या राशि में गोचर करेंगे. इसके बाद तुला राशि में शुक्र चले जाएंगे. कन्या राशि को शुक्र की नीच राशि माना गया है. वृष और तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं. वहीं मीन राशि शुक्र की उच्च राशि मानी गई है. 


कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)
शुक्र का गोचर कन्या राशि वालों को विशेष प्रभावित करने जा रहा है. कन्या राशि शुक्र की नीच राशि मानी गई है. इसलिए शुक्र के गोचर के दौरान कन्या राशि वालों को सावधानी बरतने की भी जरूरत है. शुक्र को लग्जरी लाइफ का कारक माना गया है. इस दौरान सुख सुविधाओं की वढ़ोत्तरी हो सकती है. कहीं घुमने का प्लान भी बना सकते हैं. पिता या बड़ों के साथ संबंध प्रभावित हो सकते हैं. लव रिलेशनशिप में विवाद और तनाव की स्थिति न आने दें. दांपत्य जीवन में परेशानी आ सकती है. 


यह भी पढ़ें
Chandra Grahan 2021: सूर्य ग्रहण के दिन वृश्चिक राशि वालों को रहना होगा सावधान, बन रही है चार ग्रहों की युति


आर्थिक राशिफल 03 अगस्त 2021: मेष और कुंभ राशि वाले धन के व्यय में बरतें सावधानी, 12 राशियों का जानें राशिफल