Shukra Rashi Parivartan 2021: कन्या राशि को ज्योतिष शास्त्र में राशि चक्र के अनुसार छठी राशि माना गया है. कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह है, जो बीते 09 अगस्त को सिंह राशि में राशि परिवर्तन कर चुका है. बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. कन्या राशि के बारे में मान्यता है कि कन्या राशि के जातक बुद्धिमान और अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहते हैं. ऐसे लोग नियमों का पालन करने वाले होते हैं. झूठ और छल से ये लोग दूर रहते हैं. अवगुण यदि है भी तो बोध होने पर उसे बहुत जल्द दूर कर लेते हैं.
शुक्र का राशि परिवर्तन
शुक्र को भोग विलास का कारक माना गया है. शुक्र का संबंध सुख सुविधा और वैभव से भी है. लेकिन कन्या राशि में शुक्र नीच के माने गए हैं. इसलिए कन्या राशि में शुक्र का परिवर्तन महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पंचांग की गणना के अनुसार शुक्र 11 अगस्त 2021 बुधवार को कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. वर्तमान समय में शुक्र का गोचर, सिंह राशि में बना हुआ है. शुक्र, कन्या राशि में 06 सितंबर 2021 तक रहेंगे. कन्या राशि के बाद शुक्र तुला राशि में गोचर करेंगे.
कन्या राशिफल
कन्या राशि के प्रथम भाव में शुक्र का गोचर होगा. जन्म कुंडली के प्रथम भाव को अत्यंत महत्वपूर्ण भाव माना गया है. इसे तनु भाव भी कहा जाता है. इस दौरान आप स्वयं को सुंदर और बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास कर सकते हैं. शुक्र का राशि परिवर्तन अनावश्य वस्तुओं पर धन का व्यय करा सकता है. इसलिए धन के मामले में सावधान रहें. इस दौरान रिश्तों और संबंधों को लेकर भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. संबंध प्रभावित हो सकते हैं. लव रिलेशन प्रभावित हो सकते हैं. दांपत्य जीवन में परेशानी आ सकती है. तनाव और विवाद की स्थिति से बचने का प्रयास करें.
आर्थिक राशिफल 9 अगस्त 2021: वृष- तुला राशि वाले रहें सावधान, जानें मेष से मीन राशि तक का राशिफल