Venus Transit 2022 : वृष राशि वालों के लिए शुक्र का परिवर्तन है श्रेष्ठ फल देने वाला, फाइनेंस से जुड़े विद्यार्थियों को देंगे अच्छे फल
Venus Transit 2022 : वृष लग्न या वृष राशि वालों के लिए शुक्र बहुत ही शुभ ग्रह है. 27 फरवरी को शुक्र अपनी राशि बदल कर मित्र के घर मकर में आ चुके हैं. यहां पर शुक्र 31 मार्च तक रहेंगे.
Venus Transit 2022, Shukra Gochar 2022 : शुक्र ग्रह वृष वालों के लिए उनके आत्मबल, प्रतिरोधक क्षमता, निरोगता, प्रतियोगिता एवं कर्ज से संबंधित क्षेत्रों का फल देते हैं. ग्रह के राशि परिवर्तन करने से उसका प्रभाव मनुष्य जीवन पर देखने को मिलता है. शुक्र के राशि परिवर्तन से इस राशि के व्यक्तियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ रहा है. चलिए जानते हैं वृष राशि के लोगों को दैत्य गुरु शुक्र क्या फल देंगे.
शुक्र का परिवर्तन भाग्य से संबंध स्थापित कराने वाला है. यह परिवर्तन अत्यंत श्रेष्ठ और भाग्य प्रदायक होगा. शुक्र मित्र के घर में हैं साथ ही उसके मित्र शनि भी उनके साथ हैं. जिसके फलस्वरूप मेहनत का पूरा फल आपको मिलेगा. जो संभावित धार्मिक यात्राएं हैं उन्हें पूरा करने का समय प्रारम्भ हो चुका है. साथ ही कहीं नयी यात्रा का प्लान बने तो जा सकते हैं. यात्रा आपको अच्छे फल देने वाली है. वृष राशि वालों के पिता के करियर में लाभ की स्थिति दिख रही है, उनके करियर में ग्रोथ होने की पूरी संभावना है. नौकरी पेशा लोगों अच्छी सफलता मिलती दिख रही है. भाई बहनों से अपेक्षित सहयोग की प्राप्ति होगी. प्रेम संबंध में भी रिश्ते मजबूत होंगे.
जिन रिश्तों में उदासीनता आ गई थी, उसमें इस दौरान कमी आती दिखाई दे रही है. दांपत्य जीवन में शुक्र अपना असर देंगें और रिश्तों को भी मजबूत करेंगे. पारिवारिक संबंधों में मजबूती आएगी. घर में बड़े और छोटे भाई बहनों से बहस और विवाद से दूर रहने में ही आपकी भलाई है. कार्यक्षेत्र में सीनियर्स और सहयोगियों का साथ मिलेगा. लेकिन किसी के लिए भी अपमानजनक शब्दों के प्रयोग से बचना होगा. ऐसे किसी भी प्रकार का कटु शब्द मुंह से बोलने से बचें जिससे आपकी छवि लोगों के बीच में खराब हो. नया व्यापार करने के लिए सोच रहे हैं तो उसके लिए यह समय बहुत अच्छा है. फाइनेंस से संबंधित विद्यार्थियों के लिए यह परिवर्तन बहुत अच्छे फल देने वाला है. कुल मिलाकर जहां तक आपकी दृष्टि हो वृष राशि वालों के लिए शुक्र का यह पर्दापण बहुत लाभप्रद है. मां लक्ष्मी की कृपा और प्रसन्नता बनाए रखने के लिए देवी की उपासना करना अच्छा फल देगा और यह परिवर्तन और भी फायदेमंद हो जाएगा.
इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम