Venus Transit 2022, Shukra Gochar 2022 : शुक्र की स्थिति का प्रभाव सभी राशि के लोगों पर अलग-अलग तरह देखने को मिलेगा. जैसा कि शुक्र देव मकर राशि में पहुंच गए हैं. वहां ये मंगल और शनि के साथ मिलकर कांबिनेशन बना रहे हैं. तो आइये जानते हैं शुक्र के राशि परिवर्तन से आपकी राशि अर्थात कर्क राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.


कर्क राशि वालों के लिए शुक्र लाभ और सुख को कंट्रोल करने वाले हैं. शुक्र आपके दांपत्य जीवन मित्रों एवं व्यावसायिक पार्टनर से संबंधित क्षेत्रों पर अपना प्रभाव अधिक दिखाएंगे. यहां पर बैठकर शुक्र देव आपके व्यापार को बढ़ाएंगे, रोजगार में उन्नति दिलाएंगे. शुक्र का परिवर्तन उन लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जिन लोगों का कार्य काफी दिनों से पेंडिंग चल रहा था, उनके आते ही कार्य बनाना स्टार्ट हो जाएगा.  व्यापार में कोई कार्य फंसा हुआ है जितने भी रुके हुए कार्य हैं वह सब शुक्र के इस परिवर्तन से गतिशील हो जाएंगे. शुक्र के प्रभाव के कारण आपके अंदर काम को करने की तेजी रहेगी.


व्यक्तित्व में आकर्षण रहेगा जिससे कि आपकी उपस्थिति से ही बहुत से कार्य स्वत: ही बन जाएंगे. कर्क राशि के व्यापारियों के लिए यह परिवर्तन अच्छे फल देने वाला है. दांपत्य जीवन में विवाद की स्थितियां उत्पन्न हो इसके लिए आपसी तालमेल अच्छा रखना है . शुक्र ग्रह आपके साथ है जिसके कारण आपके व्यक्तित्व में आकर्षण की स्थितियां बनेंगी, नए कपड़े लग्जरी वस्तुओं की खरीदारी हो सकती है. इस दौरान जीवनसाथी को अच्छे उपहार देने चाहिए, और जो अविवाहित हैं उन्हे मित्रों के साथ समय व्यतीत करना शुभ रहेगा. लेकिन ध्यान रहें मित्र हो या  जीवन साथी किसी के अहम को ठेस न पहुंचाएं. भाग्य का साथ आपको मिलेगा. लक्ष्य की ओर अग्रसित रहने का समय है.


भरपूर मेहनत अच्छे फल देने वाली है. विद्यार्थियों के लिए शुक्र का परिवर्तन  बढ़िया रहने वाला है, लेकिन जिन लोगों की परीक्षा नजदीक है वह पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें, क्योंकि वर्तमान में ऐसा लग सकता है की आप तैयार हैं लेकिन परीक्षा के दौरान पढ़ाई में ढिलाई के चलते भूल सकते हैं. व्यापारियों के लिए वर्तमान समय अत्यंत श्रेष्ठ और नौकरी पेशा लोगों को अच्छे फल देने वाला है. इसके नेगेटिव प्रभाव से बचने के लिए गाय को गुड़ और हरा चारा खिलाएं.


मंगल की मकर राशि में शनि देव के साथ बनेगी युति, विवाद, लड़ाई और तनाव की बन सकती है स्थिति, इन राशियों को रहना होगा सावधान


इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम