Venus Transit 2022 : तुला राशि वालों के लिए शुक्र भूमि भवन और वाहन में कराएंगे वृद्धि, घर के सौंदर्यीकरण में हो सकता है खर्च
Venus Transit 2022 : ग्रह शुक्र के राशि परिवर्तन के साथ ही इस राशि वालों के घर में कई ग्रहों की युति बनेगी. शुक्र 31 मार्च 2022 को कुंभ राशि में चल जाएंगे.
![Venus Transit 2022 : तुला राशि वालों के लिए शुक्र भूमि भवन और वाहन में कराएंगे वृद्धि, घर के सौंदर्यीकरण में हो सकता है खर्च Venus Transit 2022 For the people of Libra Venus will increase the land building and vehicle may be spent in beautification of the house Venus Transit 2022 : तुला राशि वालों के लिए शुक्र भूमि भवन और वाहन में कराएंगे वृद्धि, घर के सौंदर्यीकरण में हो सकता है खर्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/f5fb9f9892c506d69583b71ba51bd09e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Venus Transit 2022, Shukra Gochar 2022 : शुक्र का मकर राशि में प्रवेश करने से सभी 12 राशियों पर शुभ और अशुभ प्रभाव देखने को मिलेंगे. जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ स्थिति में है, उनको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे, जबकि शुक्र की कमजोर स्थिति होने पर नकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं शुक्र के परिवर्तन का फल तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा. जबकि वह इस राशि के स्वामी भी है.
तुला राशि वालों की कुंडली में शुक्र का यह परिवर्तन सुख और घर के स्थान में हुआ है. इस राशि में शुक्र के साथ मंगल, शनि और बुध के साथ शुक्र भी पहुंच गए है, लेकिन बुध साथ कुछ ही दिनों का है वह जल्द ही कुंभ राशि में चले जाएंगे. उसके बाद आपकी कुंडली में इस स्थान पर त्रिग्रही योग बनेगा. शुक्र तुला राशि वालों के लिए कि श्रेष्ठ फल देने वाले है.
इस दौरान भूमि, भवन, वाहन और भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ उठाने में सक्षम होंगे. हर प्रकार की खुशहाली जीवन में आएगी. कुछ मतभेद की स्थितियां बनेगी. जिसके लिए यदि समझदारी के साथ काम लिया जाए तो अच्छा होगा. जीवनसाथी के साथ प्रेम और सौहार्द बना रहेगा. परिवारजनों के साथ अच्छा समय बीतने वाला है. घर के सौंदर्यीकरण को लेकर खर्च होगा. घर की साज-सज्जा संबंधी बदलाव होंगे. मां को प्रसन्न रखें. मां का आर्शीवाद आपके लिए बहुत अच्छे फल देने वाला है. उन्हें उपहार लाकर दें. भाग्य बनेगा.
स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में समय अच्छा बीतने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर बेवजह के विवादों से बचने की कोशिश करना चाहिए. व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए शुक्र का परिवर्तन अत्यंत श्रेष्ठ दिख रहा है. समाज में किसी ऐसे आयोजन का हिस्सा बनेंगे जिससे मान-सम्मान, यश, पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पद और कद दोनों बढ़ेगा. भूमि और वाहन से संबंधित कोई बातचीत चल रही है तो इस दौरान इसका सौदा हो सकता है. सपनों का घर खरीदने में सफल होंगे. इस राशि के लोगों के लिए गाय को हरा चारा दें, और गरीब महिला का सहयोग जीवन की नेगेटिविटी भी आपसे दूर होगी.
इस बार बन रहा है 'अग्नि पंचक' का योग, जानें ये कब से कब तक रहेगा, न करें ये काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)